आशु त्रिखा की फिल्म 'कोयलांचल' के सेट पर शूटिंग के दौरान सुनील शेट्टी घायल हो गए. वे उस समय ऐक्शन सीन कर रहे थे. आशु बताते हैं, 'फिल्म के एक सीन में सुनील शेट्टी को चलती हुई कार के पीछे भागना था और कार को रोकने के लिए ड्राइवर को पकड़ना था. वे सीन कर रहे थे, अचानक उनकी पकड़ ढीली पड़ गई और वे गिर गए. उनकी टांग पर चोट आई है.'
आशु ने बताया, 'हालांकि टांग में सूजन के बावजूद उन्होंने पूरा सीन किया. सीन रात के समय हो रहा था. मैंने उनसे तीन-चार दिन बाद सीन शूट करने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने शेड्यूल पर ही रहने की बात कही.'
खास यह कि सुनील शेट्टी 50 से ऊपर के हैं लेकिन उनके हौसले आज भी किसी जवान हीरो से कम नहीं. 'कोयलांचल' 9 मई को रिलीज हो रही है.