आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान ने 3 दिन में 100 करोड़ की कमाई कर ली है. वहीं दूसरी तरफ फिल्म की निगेटिव पब्लिसिटी अब तक जारी है. जिसका असर फिल्म की कमाई पर पड़ता दिख रहा है. इस मामले पर बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने समीक्षकों को आड़े हाथ लिया है.
बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' के निर्माताओं का सपोर्ट किया है. उन्होंने कहा कि फिल्म की आलोचना सुनने को मिल रही हैं जबकि मेरे कई दोस्तों को ये फिल्म काफी पसंद आई है. उन्होंने कह, आजकल हर कोई खुद को फिल्म समीक्षक मानने लगा है.
बता दें फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' के निर्माताओं को इसकी खराब कहानी और निर्देशन के लिए दर्शकों से कड़ी आलोचना झेलनी पड़ रही हैं. इस वजह से फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' रिलीज के दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा झटका लगा है.
बता दें 250 करोड़ के बजट में बनी फिल्म को 5000 स्क्रीन्स मिली हैं. फिल्म ने पहले दिन 50.75 करोड़, दूसरे दिन 28.25 करोड़ और तीसरे दिन 22.75 करोड़ की कमाई की है.