मुंबई मिरर की रिपोर्ट की माने तो सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी 2017 में बॉलीवुड में डेब्यू कर सकते हैं. ये फिल्म एक्शन-रोमांस होगी.
हालांकि आज तक अहान ने बॉलीवुड में एंट्री की सारी खबरों को खारिज किया है. वो कहते हैं वो अभी फिल्मों में आने के लिए बहुत छोटे हैं. लेकिन खबरें तो यही कह रही हैं कि साजिद नाडियाडवाला उन्हें अगले साल लॉन्च करने वाले हैं.
अहान कुछ समय पहले सलमान खान के साथ नजर आए थे. तब से ये खबरें आ रही थी कि अहान अब फिल्मों में आने के लिए तैयार हैं. बता दें, अहान की बहन अथिया शेट्टी ने 2015 में 'हीरो ' फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म को सलमान खान ने प्रोड्यूस किया था. फिल्म में अथिया के साथ सूरज पंचोली नजर आए थे.