scorecardresearch
 

कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में गुत्थी फिर आएगी नजर

गुत्थी कपिल, कपिल गुत्थी, गुत्थी कपिल. खुश हो जाइए. अब आपकी गुत्थी अपने पुराने अंदाज और अड्डे में लौट रही है.

Advertisement
X
फिर साथ रंग जमाएंगे कपिल-गुत्थी
फिर साथ रंग जमाएंगे कपिल-गुत्थी

गुत्थी कपिल, कपिल गुत्थी, गुत्थी कपिल. खुश हो जाइए. अब आपकी गुत्थी अपने पुराने अंदाज और अड्डे में लौट रही है.

Advertisement

'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' शो में गुत्थी का किरदार निभानेवाले सुनील ग्रोवर शो में वापसी कर रहे हैं. सुनील की कुछ दिन पहले ही शो में वापसी हो गई थी पर कॉन्ट्रैक्ट संबंधित मुद्दों के चलते शो की शूटिंग शुरू नहीं हो पाई थी.

हालांकि सुनील ने अब कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है और सुनील की वापसी के बाद शो के पहले एपिसोड की शूटिंग भी कर ली गई है. गुत्थी शो में कपिल के ससुर का किरदार निभाएंगे. शो में कपिल की पत्नी का किरदार सुमोना निभा रही हैं. सुनील ग्रोवर पहले एपिसोड में सुमोना के पिता का किरदार निभाएंगे. बाद के एपिसोड में सुनील शो की जरूरतों के मुताबिक किरदार निभाएंगे.

सुनील ग्रोवर ने अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. गौरतलब है कि 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' शो में प्रोड्यूसर्स और कपिल के साथ सुनील के मतभेद की खबरें थीं. इसी के चलते सुनील ग्रोवर ने शो छोड़ दिया था. हालांकि कपिल या सुनील ने किसी भी तरह के मतभेद की बात स्वीकार नहीं की थी. शो छोड़ने के बाद सुनील ग्रोवर ने स्टार प्लस पर 'मैड इन इंडिया' शो शुरू किया था. लेकिन शो को दर्शकों ने ज्यादा पसंद नहीं किया.

Advertisement
Advertisement