कपिल शर्मा से कुछ समय पहले सुनील ग्रोवर का विवाद हो गया था. इसके बाद सुनील ने न सिर्फ ये शो छोड़ दिया, बल्कि इसे बंद ही करना पड़ा. अब करीब पांच महीने बाद सुनील ग्रोवर फिर कॉमेडी की दुनिया में लौट रहे हैं.
इस बार सुनील ग्रोवर बिग बॉस 11 की विनर शिल्पा शिंदे के साथ नजर आएंगे. पिछले दिनों दोनों की एक तस्वीर सामने आई थी, जिससे ये सस्पेंस और बढ़ गया था कि आखिर दोनों कौन से शो के जरिए लौट रहे हैं. अब ये सस्पेंस पूरी तरह खत्म हो गया है.
कपिल का सुनील को करारा जवाब, 100 बार किया था फोन 'पाजी'
दरअसल, सुनील और शिल्पा क्रिकेट कॉमेडी डिजिटल शो ला रहे हैं. इस वेब शो को Lil Frodo Productions प्रोड्यूस करेगा. इसकी प्रमुख प्रीती और उनकी बहन नीति सिमोस हैं. बता दें कि 25 मार्च से कपिल शर्मा का नया कॉमेडी शो भी लॉन्च हो रहा है. इसमें सुनील ग्रोवर नजर नहीं आएंगे. उन्होंने अपने बयान में कहा था कि उन्हें कपिल की ओर से ऑफर नहीं आया. कपिल और सुनील के बीच हुई बयानबाजी से दोनों के साथ लौटने की संभावना बेहद कम है.
बता दें कि सुनील ने बताया कि वो शो में काम करने को लेकर इच्छुक थे. उन्होंने काफी समय तक ऑफर का इंतजार किया पर शो मेकर्स की तरफ से उनके पास किसी की भी कोई कॉल नहीं आई. इसके बाद उन्होंने दूसरे शो में काम करने की हामी भर दी.
अपने नए कॉमेडी शो में ऐसे एंट्री करेंगे कपिल शर्मा, जानें 8 खास बातें
इस ट्वीट को पढ़ते ही कपिल ने जवाब दिया कि सुनील पाजी मैंने आपको 100 बार फोन किया, दोबार आपके घर गया. लेकिन इवेंट में बिजी होने की वजह से आप कभी नहीं मिले. अच्छा होगा पाजी आप ये अफवाह नहीं फैलाएं कि मैंने आपको फोन नहीं किया.