scorecardresearch
 

कॉमेडियन सुनील ग्रोवर की बड़ी उपलब्ध‍ि, 'पटाखा' समेत इस कैटेगरी में मिला अवॉर्ड

साउथ एश‍िया फोरम फॉर आर्ट एंड क्रिएट‍िव हेरीटेज (SAFACH) की ओर से सुनील को दो अलग-अलग अवॉर्ड्स से नवाजा गया है. सुनील ने इंस्टाग्राम पर सर्ट‍िफिकेट की फोटो के साथ यह खुशखबरी साझा की है.

Advertisement
X
सुनील ग्रोवर
सुनील ग्रोवर

Advertisement

कॉमेड‍ियन सुनील ग्रोवर, टीवी पर तो अपना जादू चलाते ही हैं, फिल्मों में भी वे अपने टैलेंट से हर किसी को इंप्रेस कर ही देते हैं. अब तक कई फिल्मों में काम कर चुके सुनील को दो साल पहले रिलीज हुई फिल्म पटाखा के लिए बेस्ट सपोर्ट‍िंग रोल के अवॉर्ड से नवाजा गया है. साउथ एश‍िया फोरम फॉर आर्ट एंड क्रिएट‍िव हेरीटेज (SAFACH) की ओर से उन्हें यह सम्मान दिया गया. सुनील ने इंस्टाग्राम पर सर्ट‍िफिकेट की फोटो के साथ यह खुशखबरी साझा की है.

अपनी उपलब्ध‍ि पर सुनील ने फिल्म पटाखा के डायरेक्टर विशाल भारद्वाज को धन्यवाद दिया है. वे लिखते हैं- 'इस सम्मान के लिए धन्यवाद. इसके हकदार विशाल भारद्वाज सर हैं. मेरा अवॉर्ड तो उनके साथ काम करना था. वैसे विशाल सर को बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला है. बधाई हो सर'.

Advertisement

View this post on Instagram

Thanks for this honor. This belongs to @vishalrbhardwaj Sir. My award was to work with him. Also Vishal Sir got best director award for this. 🙏 congratulations Sir.

A post shared by Sunil Grover (@whosunilgrover) on

पटाखा में सान्या मल्होत्रा, सुनील ग्रोवर, राधिका मदान और विजय राज मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे. सुनील ने इसमें डिपर नाम का किरदार निभाया था. पटाखा को 64वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में सात अलग-अलग कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था.

View this post on Instagram

Congratulations to the whole team for all the live stage events we did last year. Cheers to your hard work. This belongs to you guys. And Keep working hard and don’t demand more money. Award Mila hai reward nahin. @shilpapandyya @devangshah82 @hansichika @gauravboyana_gb @amogh_phadake @nowitsvarun @partho__ghosh @groverahul and thanks @wowawardsasia 🙏

A post shared by Sunil Grover (@whosunilgrover) on

पटाखा के अलावा सुनील को बेस्ट स्टैंड अप/कॉमिक ऐक्ट के लिए भी अवॉर्ड मिला है. वे बेस्ट स्टैंड अप के विनर चुने गए हैं. इस जीत पर खुशी जताते हुए उन्होंने लिखा- 'पिछले साल हमने जो लाइव स्टेज इवेंट्स किए उसके लिए पूरी टीम को बधाई, आपकी कड़ी मेहनत को सलाम. और मेहनत करते रहें और ज्यादा पैसे ना मांगे. अवॉर्ड मिला है रिवॉर्ड नहीं.' इसी के साथ उन्होंने अपनी पूरी टीम मेंबर्स के नाम को भी टैग किया है.

Advertisement

दो साल बाद कॉमेड‍ियन सिद्धार्थ सागर की टीवी पर वापसी, इस शो में आएंगे नजर

नए सीरियल काटेलाल एंड संस में नजर आएंगी मेघा चक्रवर्ती? एक्ट्रेस ने बताया

ला रहे हैं कॉमेडी का फुल डोज

बता दें सुनील जल्द ही एक नए कॉमेडी शो 'गैंग्स ऑफ फिल्म‍िस्तान' लेकर आ रहे हैं. इस शो में सुनील के अलावा श‍िल्पा श‍िंदे, सिद्धार्थ सागर, संकेत भोंसले, सुगंधा मिश्रा, पर‍ितोष त्रिपाठी, उपासना सिंह, जत‍िन सूरी जैसे शानदार कलाकार शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement