कॉमेडियन सुनील ग्रोवर सोशल मीडिया पर फनी वीडियोज के जरिए जबरदस्त मनोरंजन करते हैं. मजेदार बात ये है कि सुनील हर परिस्थिति पर कुछ ना कुछ फनी क्रिएट कर देते हैं. अभी जब देश में कोरोना का प्रकोप है और लॉकडाउन की परिस्थिति है, ऐसे में सुनील ग्रोवर की वीडियोज भी इन्हीं मुद्दों के इर्द-गिर्द घूमती हैं. इस बार सुनील ग्रोवर ने एक और फनी वीडियो बनाया है.
सुनील का फनी वीडियो
कोरोना काल में लंबे समय से बच्चों की वर्चुअल क्लासेस चल रही हैं. हर बच्चा घर पर ही बैठ पढ़ाई कर रहा है. ऐसे में सुनील ग्रोवर ने सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो बनाया है. सुनील ग्रोवर बता रहे हैं कि वर्चुअल क्लासेस में बदमाश बच्चे कैसे मस्ती करते हैं. वीडियो में सुनील एक साथ दो किरदार प्ले कर रहे हैं. एक तरफ तो वो स्कूल की टीचर भी बने हैं, तो वहीं दूसरी तरफ बदमाश बच्चे का किरदार भी खुद निभा रहे हैं.
वीडियो में जब टीचर बोलती हैं कि आज हिंदी की क्लास हैं,. तो वो बदमाश बच्चा फ्रीज हो ये दिखाने की कोशिश करता है कि इंटरनेट के सिग्नल खराब हैं. लेकिन जब टीचर बच्चे को पकड़ लेती हैं तब जो रिएक्शन देखने को मिलता है वो सभी को हंसने पर मजबूर कर रहा है. सोशल मीडिया पर सुनील का ये वीडियो इस समय जमकर वायरल हो रहा है. हर कोई इस वीडियो के साथ रिलेट भी कर पा रहा है और फनी-फनी रिएक्शन भी दे रहा है.
View this post on Instagram
ऋतिक-आलिया को मिले ऑस्कर इंविटेशन से नाखुश हंसल मेहता, बोले- नेपोटिज्म अकेडमी
जूही चावला के घर सब्जियों की होम डिलीवरी, बोलीं- समझ नहीं आ रहा, हंसू या रोऊंसुशांत की फिल्म को किया प्रमोट
वैसे इससे पहले भी सुनील ग्रोवर ने सोशल मीडिया पर फनी वीडियोज शेयर किए हैं. कुछ दिन पहले सुनील ने अपने इंस्टा अकाउंट पर सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा का पोस्टर भी शेयर किया था. अब सुशांत के जाने के बाद सुनील भी उन कलाकारों में शुमार हो गए हैं सोशल मीडिया पर एक्टर की आखिरी फिल्म को प्रमोट कर रहे हैं. इससे पहले दूसरे सेलेब्स ने भी ऐसा कर एक्टर को याद किया है और सभी से ये फिल्म देखने की अपील की है.