पॉपुलर कॉमेडियन कपिल शर्मा पिता बन गए हैं. उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ ने बेटी को जन्म दिया है. कपिल ने इस बात की जानकारी ट्विटर पर शेयर की. इसके बाद से ही कपिल को फिल्म और टीवी इंडस्ट्री समेत प्रशंसकों से ढेर सारी बधाइयां मिल रही हैं. अब इस लिस्ट में एक खास नाम जुड़ गया है. कपिल शर्मा से अनबन की खबरों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने इस खास मौके पर उन्हें बधाइयां दी हैं.
सुनील ग्रोवर ने ट्विटर पर लिखा- बधाइयां, प्यार और ढेर सारी शुभकामनाएं. बता दें कि दोनों के बीच एक समय गहरी दोस्ती थी. द कपिल शर्मा शो को सक्सेसफुल बनाने में कपिल शर्मा के साथ-साथ सुनील ग्रोवर का भी अहम योगदान रहा. मगर एक समय ऐसा आया जब दोनों के बीच अनबन की खबरें सामने आईं और सुनील ग्रोवर ने शो छोड़ दिया. फिलहाल शो का नया सीजन काफी सक्सेसफुल साबित हुआ है.
Congratulations!! Love and wishes. 🎉🎶
— Sunil Grover (@WhoSunilGrover) December 10, 2019
कपिल शर्मा की बात करें तो सिर्फ सुनील ग्रोवर ही नहीं बल्कि फिल्म और टीवी जगत की तमाम हस्तियों ने उन्हें बधाई दी है. नुसरत भरूचा ने लिखा, 'आपकी बेटी को ढेर सारा प्यार, अच्छी सेहत और खुशियां मिले'. दीया मिर्जा ने लिखा, 'बधाई हो कपिल, अपकी बेटी को ढेर सारा आशीर्वाद और प्यार'. किकू शारदा ने लिखा, 'बधाई हो भईया...आपके लिए बहुत खुश हूं...खुशियों के इस छोटे बंडल में आपका स्वागत है'. रकुल प्रीत ने लिखा, 'बधाई...भगवान आपकी बेटी को सभी खुशियां दे'.
Congratulations @KapilSharmaK9! Lots of love, good health, and happiness to your baby girl! ❤️ Welcome to fatherhood!
— Nushrat Bharucha (@NushratBharucha) December 10, 2019
बता दें कि कपिल शर्मा ने 12 दिसंबर 2018 को गिन्नी चतरथ से शादी की थी. दोनों की शादी काफी चर्चा में रही थी. इस शादी में टीवी, बॉलीवुड और पंजाबी इंडस्ट्री के कई स्टार्स शामिल हुए थे.Congratulations brother ,,,,, so so happy for you , welcome to the little bundle of joy 🤗🤗🤗🤗🤗❤️❤️❤️❤️
— kiku sharda (@kikusharda) December 10, 2019