scorecardresearch
 

सुनील ग्रोवर पर लगे जोक चुराने के आरोप, फैन्स बोले- ये हो चुका है सर

सुनील ग्रोवर जोक शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा था कि वह इस बार Covid-19 के चलते समर वैकेशन में अपनी स्विजरलैंड ट्रिप पर नहीं जा पा रहे हैं. वरना हर बार तो वो पैसों की कमी के चलते नहीं जा पाते थे.

Advertisement
X
सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा
सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा

Advertisement

स्टार कॉमेडियन सुनील ग्रोवर लॉकडाउन के दौरान जमकर सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहे हैं. लॉकडाउन के दौरान उन्होंने ढेरों जोक्स और मीम्स शेयर करके फैन्स को एंटरटेन किया है. उनके ज्यादातर जोक्स कोरोना वायरस या लॉकडाउन के माहौल पर आधारित रहे हैं. हाल ही में सुनील ग्रोवर ने एक और जोक कोविड-19 पर शेयर किया जो उनके लिए दिक्कत का सबब बन गया.

दरअसल सुनील ग्रोवर जोक शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा था कि वह इस बार Covid-19 के चलते समर वैकेशन में अपनी स्विजरलैंड ट्रिप पर नहीं जा पा रहे हैं. वरना हर बार तो वो पैसों की कमी के चलते नहीं जा पाते थे. सुनील का ये जोक लोगों को काफी फनी लगा लेकिन साथ ही कई ट्विटर यूजर्स ने इस जोक के ऑरिजनल होने पर सवाल उठाने शुरू कर दिए.

Advertisement

जवाब में एक यूजर ने एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर किया जिसमें सेम चुटकुला 4 जून को लिखा गया था. ट्वीट में यूजर ने लिखा, लेकिन ये हो चुका है. इसके बाद एक अन्य यूजर ने स्क्रीनशॉट शेयर किया जिस ट्वीट में यही जोक 2 जून को शेयर किया गया था. कैप्शन में यूजर ने लिखा- ये सबसे पहले यहां पर हो चुका है.

CHOKED REVIEW : पैसों के अभाव में घुटती जिंदगी में दिखा नोटबंदी का तड़का

World Environment Day: सलमान संग यूलिया ने लगाई झाड़ू, वीडियो वायरल

फैन्स में चल पड़ी ये बहस

इस यूजर को जवाब देते हुए एक शख्स ने लिखा- तुम्हें डबल ब्लू टिक दिया जाएगा. इस तरह सुनील के ट्वीट पर जवाबों की झड़ी लग गई जिसमें पूरा डिस्कशन इस बात पर शुरू हो गया कि क्या सुनील ग्रोवर चोरी के जोक शेयर कर रहे हैं. बता दें कि सुनील ग्रोवर ने हाल ही में रत्नागिरी नाम का नया किरदार बनाया था जिसके लुक में उन्होंने वीडियो भी शेयर की थी.

Advertisement
Advertisement