कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए देश भर में किया गया लॉकडाउन कुछ लोगों के सिर का दर्द तो कुछ लोगों के लिए मौज मस्ती और परिवार के साथ वक्त बिताने का बेशकीमती मौका बन गया है. सोशल मीडिया पर कोरोना को लेकर बेहिसाब जोक्स और मीम्स शेयर किए जा रहे हैं जो इन हालातों पर हंसने-मुस्कुराने का मौका देते हैं. चुटकुले बनाने की इस होड़ में सुनील ग्रोवर भी क्यों पीछे रहते. वह भी लॉकडाउन के हालातों पर खूब जोक्स बना रहे हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें शेयर कर रहे हैं.
हाल ही में सुनील ने अपनी ही फिल्म की कुछ तस्वीरों को मिलाकर एक मीम बनाया था जिसमें उन्होंने बताया था कि "घर से निकलते ही, कुछ दूर चलते ही" पुलिस किस तरह बाहर निकलने वालों को पीट रही है. सुनील ग्रोवर का ये मीम का काफी वायरल हुआ था. अब सुनील ग्रोवर ने एक नया जोक ट्विटर पर शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया है कि एक बार कोरोना को लेकर चल रहा ये सब तनाव ठीक हो जाए तो वो कम से कम 7 दिन की छुट्टी लेंगे और घर पर रहकर आराम करेंगे.
सुनील के इस आइडिया के बाद जमकर कमेंट आ रहे हैं. लोगों ने अपना सिर पकड़ लिया है क्योंकि घर में लॉकडाउन होकर ज्यादातर स्ट्रेस में हैं.
Once this Corona tension is over, will take 7 days off and rest at home.
— Sunil Grover (@WhoSunilGrover) March 27, 2020
मालूम हो कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए किए गए लॉकडाउन में लोग पिछले काफी दिनों से अपने ही घरों में रहने के लिए मजबूर हैं. जहां व्यवस्था है वहां कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की सुविधा दी गई है और जहां ऐसी गुंजाइश नहीं है वहां पीएम मोदी ने कंपनियों से कर्मचारियों को पेड लीव देने का अनुरोध किया है. कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से दुनिया भर में अब तक हजारों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और भारत में भी ये वायरस तेजी से पैर पसार रहा है जिस वजह से इससे बचने के लिए सरकार कोशिशें कर रही है.Stay at home please. घर पर रहो! pic.twitter.com/hBTWStrTX9
— Sunil Grover (@WhoSunilGrover) March 25, 2020
कोरोना मरीजों के लिए पुराने घर को अस्पताल बनाना चाहते हैं कमल हासन
कोरोना के खिलाफ जंग में महेश बाबू के बाद प्रभास ने भी डोनेट किए 1 करोड़
मनोरंजन जगत से खेल तक सब बंदबता दें कि कोरोना वायरस के साथ इस जंग में पूरे देश को नुकसान झेलना पड़ रहा है. फिल्म जगत से लेकर टीवी जगत तक और स्पोर्ट्स से लेकर बाजार तक तकरीबन हर एक क्षेत्र को बंद किया गया है. हालांकि पीएम मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में साफ कहा कि यदि ये 21 दिन देश को बंद नहीं किया गया तो भारत 20 साल पीछे चला जाएगा.