निर्देशक अली अब्बास जफर की फिल्म 'भारत' में अब प्रियंका चोपड़ा नजर नहीं आएंगी. प्रियंका ने कुछ निजी कारणों के फिल्म से बैकआउट कर लिया है. फिल्म के लिए मेकर्स अब किसी दूसरी एक्ट्रेस की तलाश कर रहे हैं जिसके नाम का खुलासा जल्द ही किया जाएगा. इसी बीच सुनील ग्रोवर ने भी फिल्म में एक्ट्रेस का किरदार करने के लिए अर्जी दे दी है.
संजू से प्रभावित हुआ ये डायेरक्टर, कपिल पर बनाना चाहता है बायोपिक
असल में सुनील ग्रोवर ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह लड़की (नैन्सी) के किरदार में नजर आ रहे हैं. वीडियो में सुनील ग्रोवर कह रहे हैं कि उन्हें पता चला है कि फिल्म भारत के लिए हीरोइन की जरूरत है, और इसीलिए वह इस फिल्म के लिए अप्लाई करना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें हीरोइन बनाया जाए क्योंकि वह इस किरदार के साथ न्याय करेंगे.
Application for the vacancy from Nancy @aliabbaszafar @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/ngZQjJQ29V
— Sunil Grover (@WhoSunilGrover) July 27, 2018
तस्वीरों में पहली बार दिखा मोटापा, इतना बदल गए कपिल शर्मा
लड़की के किरदार में शूट कराया गया सुनील ग्रोवर का यह वीडियो इंटरनेट पर खूब शेयर किया जा रहा है. साथ ही सुनील ने बहाने से ही सही ये मैसेज खुलेआम फैला दिया है कि फिल्म भारत के लिए एक एक्ट्रेस की जरूत है. वीडियो खत्म होने से पहले सुनील ग्रोवर सलमान खान के शो दस का दम वाले अंदाज में कहते हैं कि कितने प्रतिशत भारतीय यह चाहते हैं कि मैं हीरोइन बनूं.