scorecardresearch
 

टीम इंड‍िया की हार के बाद भी सुनील ग्रोवर को जीत का यकीन, किया ये ट्वीट

आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में टीम इंडिया का लक्ष्य एक कदम से खत्म हो गया. सेमीफाइनल में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद क्र‍िकेटर्स के साथ फैंस भी बेहद निराश हुए. लेकिन कई फैंस ऐसे भी हैं ज‍िन्हें यकीन नहीं हो रहा की टीम इंड‍िया वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है.

Advertisement
X
सुनील ग्रोवर
सुनील ग्रोवर

Advertisement

आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में टीम इंडिया का लक्ष्य एक कदम से खत्म हो गया. सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड से 18 रनों से मिली हार के बाद क्र‍िकेटर्स के साथ फैंस भी बेहद निराश हुए. लेकिन कई ऐसे फैंस भी हैं ज‍िन्हें इस बात का यकीन ही नहीं हो रहा है कि टीम इंड‍िया वर्ल्ड कप नहीं जीत सकी है. ये सेल‍ेब हैं मशहूर कॉमेड‍ियन, एक्टर सुनील ग्रोवर.

सुनील ग्रोवर को टीम इंड‍िया की हार का अब तक यकीन नहीं हो सका है. बुधवार को मैच खत्म होने के बाद सुनील ग्रोवर ने ट्वीट पर लिखा- थोड़ा कम लेकिन मेरे को अभी भी इंड‍िया के जीतने के चांस लग रहे हैं. नए रूल के ह‍िसाब से कुछ तो होगा कि फाइनल में बार‍िश वार‍िश हो जाए... डुकवर्थ और लुइस बोलें की इंड‍िया का एवरेज अभी तक बेस्ट है... कुछ मतलब ऐसा.

Advertisement

सुनील ग्रोवर के इस ट्वीट के बाद उन्हें कई यूजर्स ने सांत्वना देते हुए जवाब द‍िया है कि सर ऐसा हो नहीं सकता, होता तो क्या बात थी. आप इस बात पर यकीन कर लें कि हम हार गए हैं.

बता दें टीम इंडिया को सेमीफाइनल में मिली हार के बाद बॉलीवुड के कई स‍ितारों ने ट्वीट करते हुए टीम इंड‍िया के शानदार प्रदर्शन की तारीफ की है. अनुपम खेर, अमिताभ बच्चन समेत कई स‍ितारों ने टीम इंड‍िया के सपोर्ट में ट्वीट किए हैं.

अनुपम खेर ने ट्वीट किया- शुक्रिया भारतीय क्रिकेट टीम तुम्हारे खेल और तुम्हारी कोशिशों के लिए. तुम बहुत अच्छा खेले. तुम आपस में जुड़े रहे. तुमने हमारे भीतर के भारतीयों को बाहर निकाल दिया. बल्कि कहना ये चाहिए कि तुमने हमारे भीतर के तिरंगे को बाहर निकाल दिया. तुम हमेशा हमारे हीरो बने रहोगे. हम तुमसे बहुत प्यार करते हैं.

Advertisement
Advertisement