करीना कपूर और सैफ अली खान के बेटे तैमूर जबसे पैदा हुए हैं सोशल मीडिया स्टार बन गए हैं. तैमूर सबसे क्यूट स्टारकिड हैं. तैमूर के करोड़ों दीवाने हैं. सैफ-करीना के लाडले जहां भी जाते हैं पैपराजी के कैमरों में कैद हो जाते हैं. स्टारकिड तैमूर की हर तस्वीर वायरल होती है. फैंस ही नहीं बॉलीवुड के कई स्टार्स भी तैमूर के दीवाने हैं. कॉमेडियन सुनील ग्रोवर भी तैमर को पसंद करते हैं और उन्हें बॉर्न सुपरस्टार मानते हैं.
एक इंटरव्यू में सुनील ग्रोवर ने तैमूर की तारीफों के पुल बांधे. उन्होंने कहा- ''तैमूर स्टार है, वो पैदायशी स्टार है, सुपरस्टार है.'' तैमूर के लिए लोगों में दीवानगी ऐसी है कि मार्केट में उनके नाम के सॉफ्ट टॉयज और कुकीज उपलब्ध हैं. वैसे इन दिनों तैमूर पैरेंट्स के साथ टक्सनी में वैकेशन पर हैं. कपल की बेटे संग हॉलिडे की तस्वीरें सामने आई हैं. जहां सैफ-करीना अपने लाडले तैमूर संग फोटो पोज देते हुए नजर आए थे.
View this post on Instagram
Good morning from Tuscany 🥺😍💕 #taimuralikhan #saifalikhan #kareenakapoor
वहीं सुनील ग्रोवर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे फिल्म भारत में अहम रोल में दिखे. सलमान खान और कटरीना कैफ स्टारर ये फिल्म 5 जून को ईद के मौके पर रिलीज हुई है. फिल्म में सुनील ग्रोवर सलमान खान के दोस्त के रोल में हैं. सुनील और सलमान खान का याराना और उनकी बॉन्डिंग को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं.
सुनील ग्रोवर के दर्शक कपिल शर्मा शो में लौटने का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन ये अभी नामुमकिन सा नजर आ रहा है. सुनील ग्रोवर ने एक हालिया इंटरव्यू में कहा था कि भगवान जाने वे कब कपिल शर्मा के शो में नजर आएंगे.