21 मार्च को देश भर में धूमधाम से होली मनाई गई. सोशल मीडिया पर कई सितारों ने अपने फैंस को होली की शुभकामनाएं दी थी. हालांकि डॉ मशहूर गुलाटी के तौर पर प्रसिद्धि पाने वाले एक्टर सुनील ग्रोवर होली के जल्द खत्म होने पर परेशान दिखे. उन्होंने जो ट्वीट किया उससे लोकसभा चुनावों में लड़ने जा रही राजनीतिक पार्टियों को सतर्क हो जाना चाहिए. उन्होंने ट्वीट किया, होली खत्म. यार होली 1 साल में तीन दिन होनी चाहिए. जो भी पार्टी ये प्रॉमिस करेगी, मेरा वोट उसी को.
हाल ही में सुनील और कपिल शर्मा सोहेल खान के जन्मदिन के मौके पर साथ नज़र आए थे. अफवाहें तो ये भी थी कि सलमान खान दोनों सितारों के बीच सुलह कराने की कोशिश कर रहे हैं और उन्होंने सुनील को कपिल का शो द कपिल शर्मा शो जॉइन करने के लिए कहा है. हालांकि इस खबर की फिलहाल कोई पुष्टि नहीं हो पाई है. गौरतलब है कि सुनील ने कपिल शर्मा के साथ अनबन होने के बाद इस शो से किनारा कर लिया था और उन्होंने अपना खुद का शो 'कानपुर वाले खुरानाज़' भी शुरू किया था लेकिन इसके बाद वे दो फिल्मों की शूटिंग के लिए निकल गए थे जिनमें से एक सलमान खान की भारत है और एक विशाल भारद्वाज की पटाखा है.Holi khatam! Yar holi 1 saal main 3 din honi chahiye! . Jo bhi party yeh promise karegi, mera vote usi ko !
— Sunil Grover (@WhoSunilGrover) March 21, 2019
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Thank you International Quality awards for this honour. 🙏
Advertisement
View this post on Instagram
सलमान की भारत में कटरीना कैफ, दिशा पाटनी, तब्बू, जैकी श्रॉफ, शशांक सनी अरोड़ा जैसे सितारे नज़र आएंगे. खबर ये भी है कि सुनील रियैल्टी शो नच बलिए का नया सीज़न होस्ट कर सकते हैं. गौरतलब है कि सुनील छोटे पर्दे पर डॉ मशहूर गुलाटी, गुत्थी, रिंकू देवी, मिस्टर खुराना और बिल्ला शराबी जैसे किरदारों से काफी लोकप्रियता हासिल कर चुके हैं.