scorecardresearch
 

रिश्तेदारों के घर से जाने के इंतजार में सुनील ग्रोवर, वायरल हुआ मीम

पिछले दिनों सुनील ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें एक शख्स सैनिटाइजर को चरणामृत समझ कर पी लेता है और उसे अपने सिर पर छिड़क लेता है. इस वीडियो को भी बहुत पसंद किया गया था.

Advertisement
X
सुनील ग्रोवर
सुनील ग्रोवर

Advertisement

लॉकडाउन के दौरान कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने फैन्स को जमकर एंटरटेन किया है. सुनील अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से ढेरों जोक्स और मीम्स शेयर करते रहे. इनमें से तमाम तो उनके खुद के ऊपर ही बनाए गए थे. हाल ही में सुनील ने खुद पर बना एक और जोक शेयर किया है जिसे खूब शेयर किया जा रहा है.

उन्होंने दरअसल एक तस्वीर शेयर की है जिसमें सुनील दरवाजे के पीछे से झांकते नजर आ रहे हैं. तस्वीर के ऊपर उन्होंने लिखा, "रिश्तेदारों के घर से जाने का इंतजार करते हुए. ताकि आप वो स्नैक्स खा सकें जो उन्होंने आपके लिए खरीदे थे." इस कैप्शन के साथ सुनील के एक्सप्रेशन्स काफी फनी लग रहे हैं.

पिछले दिनों सुनील ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें एक शख्स सैनिटाइजर को चरणामृत समझ कर पी लेता है और उसे अपने सिर पर छिड़क लेता है. इस वीडियो को भी बहुत पसंद किया गया था. सुनील फैन्स को एंटरटेन करने के लिए हाल ही में एक नए अवतार में भी नजर आए थे. और ये अवतार भी लड़की वाला ही था.

Advertisement

View this post on Instagram

A post shared by Sunil Grover (@whosunilgrover) on

लॉकडाउन में अपनी हालत को ऐसे बयां कर रही हैं सारा, शेयर किया फनी मीम

बाल मजदूरी के खिलाफ माधुरी ने उठाई आवाज, कहा- उनकी मदद हमारी जिम्मेदारी

जब लिया रत्नागिरी लुक

सुनील ने अपने इस अवतार को रत्नागिरी नाम दिया था. उन्होंने इस कैरेक्टर का एक गेटअप घर पर ही तैयार किया और फिर ये लुक लेकर एक नखरीली लड़की वाले अंदाज में सुनील ने खुद का वीडियो रिकॉर्ड किया. इस वीडियो को लाखों लोगों ने लाइक और शेयर किया था.

Advertisement
Advertisement