scorecardresearch
 

कपिल के शो की रिंकू भाभी ने गाया- पति मुझसे पि‍यार नहीं करते...

कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने एक गाना रिलीज किया है, जिसमें वो रिंकू भाभी बने हैं जो अपने पति पर पियार ना करने का आरोप लगा रही है...

Advertisement
X
सुनील ग्रोवर
सुनील ग्रोवर

Advertisement

'द कपिल शर्मा शो' में डॉ मशहूर गुलाटी का किरदार निभाने वाले कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने एक बार फिर लेडी वर्जन धारण कर लिया है और वो अपने पति पर आरोप लगा रही हैं कि वह उनको पियार नहीं करते हैं.

अंडरवर्ल्ड की धमकी के बाद 'गुत्थी' की फिल्म की रिलीज टली

दरअसल महिला दिवस के अवसर पर सुनील ने एक गाना रिलीज किया है. गाने में सुनील रिंकू भाभी बने हैं, जो अपने पति से शिकायत कर रही हैं कि उनके पति उनसे प्यार नहीं करते. यह एक कॉमेडी सॉन्ग है.

गाने के बारे में सुनील ने कहा, 'मैं कुछ दिनों से यह गाना रिलीज करना चाहता था. महिला दिवस से अच्छा और कौन सा दिन हो सकता था, इस गाने को रिलीज करने का. यह गाना भारत भर की शादीशुदा औरतों की मानसिकता को दिखाता है.'

Advertisement

आप भी देखें यह गाना:

Advertisement
Advertisement