सोनू निगम के लाउडस्पीकर वाले ट्वीट ने बड़े विवाद का रूप ले लिया है. सुबह तेज आवाज में लाउडस्पीकर से दी जाने वाली अजान से उन्होंने नींद खराब होने की शिकायत की थी.
हालांकि उन्होंने बाद में ट्वीट्स में मंदिर और गुरुद्वारे के बारे में लिखा लेकिन बड़े रूप में यह अजान वर्सेज सोनू निगम बन गया है. ऐसे में सोनू को इंडस्ट्री से ही विरोध झेलना पड़ रहा है. लेकिन अब सोनू के सपोर्ट में आए हैं डॉ. मशहूर गुलाटी यानी सुनील ग्रोवर.
अजान विवाद: 'आज तक' से बोले सोनू- जो कहना था कह दिया
आधी रात को उन्होंने ट्वीट किया कि सोनू निगम ने बात वैसे नहीं लिखी थी, जो उसका मतलब निकाला गया. उनकी बातों को धार्मिक एंगल न दिया जाए. मसला सिर्फ लाउडस्पीकर के प्रयोग का है.
देखें ट्वीट :
मस्जिद के ट्रस्टी ने सोनू के बारे में ये कहाI know @sonunigam sir he won't hurt anyone's religious sentiments ever. He respects all.Lets not misinterpret n give it a religious tinge.
— Sunil Grover (@WhoSunilGrover) April 18, 2017
गुलाम दस्तगीर पारकर का आरोप है - इस वक्त सोनू का काम नहीं चल रहा इसलिए वे ये सब कर रहे हैं. उनको अजान के बारे में कुछ भी कहने का कोई हक नहीं है. यहां बीते 40 साल से अजान हो रही है. फिर सोनू का घर यहां से काफी दूर है, जबकि उनसे ज्यादा करीब रहने वाले लोगों को कोई तकलीफ नहीं है.
PHOTOS: घर से 600 मीटर दूर इन लाउडस्पीकर से परेशान हैं सोनू निगम
गुलाम दस्तगीर की मानें, तो सोनू निगम ये सब पब्लिसिटी के लिए कर रहे हैं क्योंकि उनके पास आजकल कोई काम नहीं है. वो एसी में रहते हैं, जहां खिड़की-दरवाजे बंद होते हैं. अगर ज्यादा दिक्कत थी तो खुद सोनू आकर हमसे बात कर सकते थे. गुलाम दस्तगीर का कहना है कि सोनू को ये समझ लेना चाहिए कि अजान की आवाज उनकी आवाज से कहीं ज्यादा सुरीली है.