'कॉमेटी नाइट्स विद कपिल' में 'गुत्थी' के किरदार से मशहूर हुए कॉमेडियन सुनील ग्रोवर की छोटे पर्दे पर वापसी हो रही है. सुनील के नए शो का नाम है 'मैड इन इंडिया'. यह शो अगले महीने से स्टार प्लस चैनल पर दिखाया जाएगा.
29 साल के सुनील अपने नए शो में मशहूर टीवी होस्ट मनीष पॉल और डॉली अहलूवालिया के साथ नजर आएंगे. मनीष और डॉली बॉलीवुड फिल्म 'विक्की डोनर' में साथ नजर आए थे.
सुनील ने अपने शो के बारे में कहा, 'हमने अपने शो का नाम 'मेड इन इंडिया' टर्म से लिया है. चूंकि यह एक कॉमेडी शो है, इसलिए हमने इसका नाम 'मैड इन इंडिया' रखा है. इस शो का मुख्य मकसद लोगों को हंसाना है.'
उम्मीद है कि नई कॉमेडी सीरीज एक चैट कॉमेडी शो होगा जहां मनीष सेलेब्रिटीज के इंटरव्यू करेंगे और सुनील इन सेलेब्रिटीज के सामने अलग-अलग अवतार में पेश होंगे.
सुनील ने इस शो के फॉर्मेट का ब्योरा नहीं दिया है. उन्होंने कहा, 'मैं इस शो पर खुद को एन्जॉय करने जा रहा हूं. इस शो में मैं कई किरदार में दिखूंगा. एक अच्छी बात यह है कि देश में लोग इस तरह के शो को खूब पसंद कर रहे हैं.'
'कपिल से कम्पीटिशन नहीं'
हालांकि, सुनील का मानना है कि कपिल शर्मा के शो से उनका कोई कम्पीटिशन नहीं है. गौरतलब है कि मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो 'कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल' में 'गुत्थी' का किरदार निभाने वाले सुनील ग्रोवर को कॉमेडी की दुनिया में नई पहचान मिली है.
सुनील ने कहा, 'हमारे बीच कोई रेस नहीं है. कपिल अपना शो कर रहे हैं और हम अपना शो करेंगे.'
सुनील ने कपिल का यह शो छोड़ा था, तो अफवाहें उड़ीं कि कपिल 'गुत्थी' की बढ़ती लोकप्रियता से डर गए थे. कपिल ने हालांकि ऐसी खबरों से इनकार किया जबकि सुनील का कहना था कि पैसे को लेकर विवाद के चलते उन्होंने 'कलर्स' का साथ छोड़ दिया. टीवी चैनल ने सुनील को चेतावनी भी दी कि वो किसी दूसरे चैनल पर 'गुत्थी' का किरदार नहीं निभा सकते हैं, क्योंकि यह इस शो का प्रॉपर्टी है.