scorecardresearch
 

जब रामायण के 'लक्ष्मण' ने एक समय पर किए थे 3 अलग किरदार, शेयर की फोटोज

सुनील लहरी ने रामायण में लक्ष्मण का किरदार ऐसा निभाया कि आज भी लोग उन्हें याद करते हैं. लॉकडाउन में रामानंद सागर की रामायण को फिर से टेलीकास्ट किया जा रहा है. दूरदर्शन के बाद ये शो स्टार प्लस पर दिखाया जा रहा है.

Advertisement
X
 सुनील लहरी
सुनील लहरी

Advertisement

रामानंद सागर की रामायण में लक्ष्मण के रोल में दिखे एक्टर सुनील लहरी ने अपने करियर में कई फिल्मों और टीवी शोज में काम किया. लेकिन उन्हें लक्ष्मण के किरदार ने घर-घर में पॉपुलर बनाया. अपने सफल करियर को लेकर एक्टर ने भगवान का शुक्रिया अदा किया है.

रामायण के लक्ष्मण ने शेयर की पुरानी फोटोज

सुनील लहरी ने अपनी तीन तस्वीरें शेयर करते हुए ट्वीट में लिखा- एक ही समय में 3 अलग तरह के किरदार. मैं खुशकिस्मत हूं कि मुझे इस तरह की परफॉर्मेंस करने का मौका मिला. तीन अलग लुक 3 अलग एक्ट वो भी एक समय पर. एक ऐतिहासिक मैथोलॉजी से रोमांटिक हीरो से फिर टफ सिक्योरिटी और साइलेंट लवर तक. भगवान का शुक्रिया कि उन्होंने मुझे एक्टिंग करन का मौका दिया.

टिक टॉक पर महिलाओं को लेकर विवादित वीडियो, भड़की सोना ने सलमान खान पर साधा निशाना

Advertisement

सुनील लहरी ने रामायण में लक्ष्मण का किरदार ऐसा निभाया कि आज भी लोग उन्हें याद करते हैं. लॉकडाउन में रामानंद सागर की रामायण को फिर से टेलीकास्ट किया जा रहा है. दूरदर्शन के बाद ये शो स्टार प्लस पर दिखाया जा रहा है.

'तुमसे' बोलने पर यूजर को स्वरा भास्कर ने पढ़ाया पाठ, कहा- तमीज से बात करो हम दोस्त नहीं

सालों बाद रामायण के टेलीकास्ट होने के बाद से इसके सितारों की भी चर्चा हो रही है. सुनील लहरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वे ट्विटर पर रामायण की शूटिंग के दौरान हुए किस्सों को फैंस के साथ साझा करते हैं. सुनील लहरी सोशल मीडिया पर अपनी जवानी की तस्वीरें भी शेयर कर रहे हैं, जिसे देख फैंस उनके लुक्स के दीवाने हो गए हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर सुनील के हैंडसम बेटे की भी जबरदस्त चर्चा है. लोगों का कहना है कि वे अपने पापा की कार्बनी कॉपी लगते हैं.

Advertisement
Advertisement