scorecardresearch
 

रामायण के सेट पर कैसा था 'लक्ष्मण' का पहला दिन, शेयर की पुरानी यादें

आज जब सुनील लहरी रामायण की कामयाबी को देखते हैं तो उन्हें काफी संतुष्टि होती है और अच्छा लगता है कि उनकी उस वक्त पर की गई मेहनत आज लोगों को काफी पसंद आ रही है. दर्शक उनके काम की काफी सराहना कर रहे हैं.

Advertisement
X
सुनील लहरी
सुनील लहरी

Advertisement

रामानंद सागर के डायरेक्शन में बनी रामायण दूरदर्शन पर कामयाबी का परचम लहराने बाद स्टार प्लस पर शुरू हो चुकी है. इसका पहला एपिसोड देखने के बाद शो में लक्ष्मण का रोल निभाने वाले सुनील लहरी ने पुरानी यादें सोशल मीडिया अकाउंट पर फैन्स के साथ शेयर की हैं.

सुनील लहरी को याद आया रामायण के सेट का पहला दिन

सुनील लहरी ने उन दिनों को याद करते हुए बताया कि रामायण की शूटिंग के पहले दिन वो ट्रेन से शूटिंग के लिए पहुंचे थे और जब वो स्टेशन पर पहुंचे तो वहां एक गाड़ी उन्हें रिसीव करने आई थी. इसके बाद वो उस गाड़ी में बैठ कर शूटिंग लोकेशन पर चले गए. शूटिंग लोकेशन एक ऐसी वीरान जगह पर बना हुआ था जहां रामायण की यूनिट के अलावा दूर दूर तक कोई और नहीं था. ये देखकर सुनील हैरान थे.

Advertisement

OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी जाह्नवी कपूर-अनन्या पांडे की फिल्म? ऐसी है चर्चा

इसके बाद जब सुनील लहरी अपने किरदार लक्ष्मण की कॉस्ट्यूम पहनने के लिए चेंजिंग रूम में पहुंचे. लेकिन कॉस्टूयम उन्हें बिल्कुल भी फिट नहीं हो रही थी. इसके बाद कॉस्ट्यूम को दोबारा से उनके बॉडी के हिसाब से फिट किया गया और रामायण की शूटिंग शुरू हुई.

सिर्फ TV शो तक सीमित नहीं श्रीकृष्णा की 'राधा', किया इन फिल्मों में काम

यानी शूटिंग का पहला दिन सुनील लहरी के लिए थोड़ा अजीब था. लेकिन आज जब सुनील रामायण की कामयाबी को देखते हैं तो उन्हें काफी संतुष्टि होती है और अच्छा लगता है कि उनकी उस वक्त पर की गई मेहनत आज लोगों को काफी पसंद आ रही है. दर्शक उनके काम की काफी सराहना कर रहे हैं.

बता दें, लाखों लोगों के साथ-साथ सुनील खुद भी दूरदर्शन के बाद अब स्टार प्लस पर रामायण को दोबारा से देख रहे हैं. दोबारा से इसे एंजॉय कर रहे हैं. सुनील इसी के साथ-साथ अपनी पुरानी यादों को फैन्स के साथ शेयर कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement