scorecardresearch
 

रामायण: जब सुनील लहरी को ऑफर हुआ रामायण लक्ष्मण का रोल, बताया कैसे हुए राजी

कैप्शन में सुनील लहरी ने लिखा- रामायण में लक्ष्मण का रोल स्वीकार करने से पहले मैंने दो दिन तक इसके बारे में सोचा था कि ये रोल करूं या नहीं. इसी के साथ सुनील ने दो फोटो भी शेयर की हैं.

Advertisement
X
सुनील लहरी
सुनील लहरी

Advertisement

रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभाकर फेमस हुए सुनील लहरी इन दिनों सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हैं. वो ट्विटर पर रामायण की शूटिंग से जुड़े किस्से शेयर कर रहे हैं. अपनी अनसीन तस्वीरें फैंस संग साझा कर रहे हैं. अब एक्टर ने रामायण के ऑफर से जुड़ी एक बात शेयर की है.

सुनील लहरी ने किया पोस्ट

सुनील लहरी ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट में उन्होंने दो तस्वीरें साझा की हैं. एक फोटो में सुनील लक्ष्मण के किरदार में नजर आ रहे हैं. दूसरे फोटो में वो कुछ सोच-विचार करते दिख रहे हैं. फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा- रामायण में लक्ष्मण का रोल स्वीकार करने से पहले मैंने दो दिन तक इसके बारे में सोचा था कि ये रोल करूं या नहीं. आपसे मिला प्यार, केयर और इज्जत देखते हुए लगता है कि ये रोल करना सही निर्णय था.

Advertisement

ट्विंकल ने शेयर किया तूफान से पहले समंदर का नजारा, अनुपम बोले दिमाग दही हो चुका

जूनियर NTR के फैंस ने प्रिंयका की कजिन को दी भद्दी गालियां, एक्ट्रेस ने की शिकायत

हाल ही में सुनील लहरी ने शूटिंग सेट से एक मजेदार किस्सा शेयर किया था. सुनील ने बताया था- 'एक दिन शूटिंग सेट पर मेरे सिर में बहुत खुजली हो रही थी और बाल बहुत खिंचे हुए लग रहे थे. मैं बाल खुजाता हुआ अपने कमरे से बाहर आया. मेरे बाजू के रूम में बड़ौदा डांस‍िंग स्कूल से लड़कियां आईं हुई थी. उन्होंने मुझे सिर खुजाते हुए नोट‍िस किया और कहा कि आइए सर हम आपके सिर में अच्छे से तेल मालिश कर देते हैं. यूनिट के कुछ लोगों ने यह देख लिया और पूरे सेट में बात फैला दी. मेरी खूब टांग ख‍िंचाई हुई.'

Advertisement
Advertisement