scorecardresearch
 

रामायण: शादी सीन शूट से पहले सारी रात नहीं सोए लक्ष्मण, बताई वजह

सुनील लहरी ने ट्विटर पर वीडियो के जरिए दो किस्से शेयर किए. ये दोनों किस्से टेलिकास्ट हुए बीते एपिसोड से जुड़े हैं. सुनील लहरी ने नहाने वाले सीक्वेंस के बारे में बात की और शादी से पहले की रात से जुड़ा एक फनी किस्सा बताया.

Advertisement
X
लक्ष्मण के रोल में सुनील लहरी
लक्ष्मण के रोल में सुनील लहरी

Advertisement

दूरदर्शन के बाद अब टीवी सीरियल रामायण का रिटेलिकास्ट स्टार प्लस पर चल रहा है. फिर से रामायण का रिटेलिकास्ट भी लोगों को खूब रास आ रहा है और लोग जीभर कर इसका आनंद ले रहे हैं. इस खास मौके पर सीरियल में लक्ष्मण का रोल प्ले करने वाले सुनील लहरी भी सोशल मीडिया पर लोगों के सामने बीते एपिसोड से जुड़े कुछ रोचक किस्सों के साथ आते हैं. इस बार भी सुनील अपने प्रशंसकों के जरिए दो मजेदार किस्सों के साथ आए.

सुनील लहरी ने ट्विटर पर वीडियो के जरिए दो किस्से शेयर किए. ये दोनों किस्से टेलिकास्ट हुए बीते एपिसोड से जुड़े हैं. सुनील लहरी ने नहाने वाले सीक्वेंस के बारे में बात करते हुए बताया कि ''शादी से पहले स्नान के दौरान जब हम लोग नहा रहे थे तो जो हम लोगों ने धोतियां पहनी थीं उनके कलर कच्चे थे. कच्चे कलर होने की वजह से वो कलर हमारे पूरे शरीर में लग गए. यहां तक कि वो कलर हमारे अंडरगार्मेंट्स में भी लग गए. जो बहुत अजीब लग रहा था.''

Advertisement

क्रिकेट की ड्रेस पहन फिल्म देखने जाते थे नसीरुद्दीन शाह, मजेदार है वजह

क्राइम पेट्रोल फेम शफीक अंसारी ने कैंसर से हारी जंग, मुंबई में हुआ निधन

इसके अलावा शादी के दौरान का इंसिडेंट शेयर करते हुए सुनील ने कहा कि- शादी वाले दिन से पहले खूब ज्यादा आर्टिस्ट होने के कारण रूम की कमी हो गई. मैं अकेले था इस वजह से मुझे एक सीनियर एक्टर के साथ रूम शेयर करने के लिए कहा गया. मुझे कोई ऐतराज नहीं था और मैं तैयार हो गया.

शादी से पहले रात भर नहीं सो पाए लक्ष्मण

मगर इसके बाद मेरे साथ जो हुआ मैं बता नहीं सकता. मैं रात भर सो नहीं पाया. मेरे साथ जो एक्टर थे उन्हें खूब तेजी से खर्राटे लेने और नींद में बड़बड़ाने की आदत थी. इस वजह से मेरी नींद काफी खराब रही. मैं सारी रात ढंग से सो नहीं पाया. इसका असर ये हुआ कि अगले दिन शादी वाले सीन में जहां मुझे प्रेश दिखना था मैं बिल्कुल टायर्ड था और वैसा ताजगी से भरा नहीं दिख पा रहा था.

Advertisement
Advertisement