रामानंद सागर के मशहूर शो रामायण की पॉपुलैरिटी किसी से छिपी नहीं है. 33 सालों पहले रामायण जितनी फेमस थी, आज 2020 में भी रामायण का वही क्रेज लोगों में बरकरार है. लॉकडाउन में टेलीकास्ट होने पर रामायण ने बंपर टीआरपी हासिल की.
रामायण की वजह से टूरिस्ट प्लेस बना उमरगांव
रामायण में लक्ष्मण का रोल प्ले करने वाले सुनील लहरी इन दिनों शो से जुड़ी चटपटी बातें फैंस के साथ साझा कर रहे हैं. अपने लेटेस्ट वीडियो में सुनील लहरी ने उस दौर में रामायण की लोकप्रियता और शो को लेकर लोगों की सच्ची भावना के बारे में बताया है. सुनील ने बताया कि रामानंद सागर की रामायण ने उस वक्त इतनी पॉपुलैरिटी हासिल कर ली थी कि उमरगांव एक तरह से टूरिस्ट प्लेस बन गया था. बता दें, गुजरात के उमरगांव में रामायण की शूटिंग हुई थी.
Ramayan 30 shooting Ke Piche Ki Kuch Ankahi chatpati baten pic.twitter.com/cf6QTqAir0
— Sunil lahri (@LahriSunil) June 4, 2020
वीडियो में सुनील कहते हैं- उन दिनों उमरगांव में 8-10 बसें भर-भरकर लोग आए. उनकी डिमांड थी कि उन्हें वहां रहने दिया जाए. उनके रहने-खाने-पीने का सारा इंतजाम किया जाए. वे वहां रामायण के दर्शन करने आए हैं. सागर साहब के बड़े बेटे इन सभी चीजों के इंचार्ज थे. उन्होंने उन लोगों से कहा- हमने थोड़ी आप लोगों को यहां बुलाया है. खैर अब आप आ गए हैं तो हम इंतजाम कराते हैं.
हिमांशी खुराना का नया वीडियो सॉन्ग तमाशा रिलीज, दिखा दर्दभरा प्यार
टीवी की दुनिया में भी छाया रहा बासु चटर्जी का नाम, रजनी-ब्योमकेश बख्शी हैं यादगार
''इसके बाद उन लोगों के लिए बढ़िया इंतजाम किए गए. सभी के नहाने की व्यवस्था की गई. उन्हें नाश्ता कराया गया. नहा-धोकर वे लोग सेट पर शूटिंग देखने आए. वे लोग इतनी श्रद्धा से आए जैसे लोग मंदिर में पूजा करने जाते हैं.'' वीडियो में सुनील लहरी ने कहा कि रामायण के प्रति लोगों की ये श्रद्धा और भक्ति कमाल की है.