scorecardresearch
 

जब रामलीला देखने गए थे टीवी के लक्ष्मण, फैन्स की भीड़ में फट गया कुर्ता

सुनील लहरी ने बताया कि एपिसोड की शूटिंग के दौरान कई सारे सीन्स क्रोमा पर विजुअल एफेक्ट्स की मदद से शूट होने थे. इसलिए खाली समय में उन्होंने रामलीला देखने की ठानी.

Advertisement
X
टीवी के लक्ष्मण सुनील लहरी
टीवी के लक्ष्मण सुनील लहरी

Advertisement

रामायण के लक्ष्मण एक्टर सुनील लहरी इन दिनों स्टार प्लस पर चल रहे रामायण के रिटेलिकास्ट के साथ प्रशंसकों से जुड़े हुए हैं. जैसे-जैसे शो के एपिसोड्स बीतते हैं, एक्टर उन एपिसोड्स की शूटिंग के दौरान से जुड़ा कुछ किस्सा प्रशंसकों से साझा करते हैं. हाल ही में एक्टर ने उस दौरान का किस्सा सुनाया जब वे रामलीला देखने गए थे और प्रशंसकों की भीड़ उनपर इस कदर टूटी कि उनका कुर्ता फट गया.

सुनील लहरी ने बताया कि एपिसोड की शूटिंग के दौरान कई सारे सीन्स क्रोमा पर विजुअल एफेक्ट्स की मदद से शूट होने थे. ऐसे में शूटिंग करने के लिए उनके पास उस दिन कुछ खास नहीं था. हनुमान जी यानी दारा सिंह जी के शूट्स थे. तो सुनील ने निर्णय लिया की वे दिल्ली जाकर रामलीला मैदान में रामलीला देखने जाएंगे. वे वहां पर पहुंचे और उनका जोरदार स्वागत किया गया.

Advertisement

गर्लफ्रेंड शुभ्रा के लिए अनुराग कश्यप ने बनाई चोक्ड, बताया कैसे मिली स्क्र‍िप्ट

सीएम योगी के जन्मदिन पर TV के राम की बधाई, 'संन्यासी से अच्छा राजा कोई नहीं'

फैन्स से हाथ मिलाने के चक्कर में फटा कुर्ता

लक्ष्मण भी इस स्वागत से काफी खुश हुए. वे कुछ प्रशंसकों से हाथ मिलाने के लिए आगे बढ़े. मगर इसी बीच लोगों का हुजूम उनसे हाथ मिलाने के लिए उनकी तरफ टूट पड़ा. इस कशमकश में एक्टर का कुर्ता फट गया. ऐसे में उनके लिए स्टेज पर जा पाना मुश्किल हो गया. फिर ऑर्गेनाइजर्स ने उनके लिए एक नए कुर्ते का इंतजाम किया.

एक्टर को इस वाकये के बाद से इस बात का एहसास हुआ कि कभी-कभी फैन्स के ज्यादा करीब जाना भी खतरनाक हो सकता है. एक्टर लोगों को बीते एपिसोड से जुड़े कई सारे किस्से बता रहे हैं. ये किस्सा उन्होंने 31वें एपिसोड की शूटिंग के दौरान का बताया था.

Advertisement
Advertisement