रामानंद सागर के टीवी सीरियल रामायण में अहम रोल प्ले करने वाले एक्टर सुनील लहरी इन दिनों सोशल मीडिया के जरिए अपने प्रशंसकों से खूब रूबरू हो रहे हैं. सीरियल का रिटेलिकास्ट इन दिनों स्टार प्लस पर चल रहा है. जैसे-जैसे शो आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे सुनील बीते हुए शो के बारे में कुछ खुलासे करते हैं. ये खुलासे रामायण सीरियल की शूटिंग के दौरान के होते हैं. हाल ही में सुनील ने बीते एपिसोड की शूटिंग के दौरान के कुछ रोचक किस्से शेयर किए.
सुनील लहरी ने बताया कि इमोशनल सीन की शूटिंग चल रही होती है. इस दौरान बाली मरने वाली अवस्था में होते हैं. वे भगवान राम के पैर छूने की विनती करते हैं और ऐसा करने के लिए बार-बार झुकते हैं. जब बाली, श्रीराम के पैर छूने के लिए नीचे झुक रहे होते हैं उस दौरान उनकी पूंछ हनुमान का रोल प्ले करने वाले दारा सिंह से टच होती है और वे इरिटेट हो जाते हैं. इस सीन को करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी थी.
Ramayan 27 shooting ke keep piche ki kuch Ankahi chatpati baatein pic.twitter.com/dlWFXSnJu1
— Sunil lahri (@LahriSunil) June 1, 2020
अस्पताल के बेड पर वाजिद खान ने गाया सलमान की फिल्म दबंग का गाना, Video वायरल
वाजिद खान की मौत पर सलमान खान का ट्वीट, बोले- तुम हमेशा याद रहोगे
इसके अलावा अपने फेवरेट दारा सिंह से जुड़ा हुआ एक किस्सा शेयर करते हुए कहते हैं कि- एक दफा वे शूटिंग के दौरान एक आरामदायक कुर्सी पर बैठे थे और आराम फरमा रहे थे. इस दौरान वे देखते हैं कि दारा सिंह गेटअप में हैं और एक छोटी सी टेबल पर बैठे हैं. ये बात सुनील को सही नहीं लगती और वे दारा सिंह से कहते हैं कि आप क्यों यहां बैठे हैं आप जाकर कुर्सी में बैठ जाइए.
दारा बोले तुम भी उड़ा रहे मेरा मजाक
ये सुनने के बाद दारा सिंह, सुनील की तरफ देखते हैं और कहते हैं कि अब तुम भी मेरा मजाक उड़ा रहे. देख नहीं रहे मेरी पूंछ लगी है मैं कुर्सी पर नहीं बैठ सकता. इसके बाद सुनील लहरी हंसने लग जाते हैं.