बॉलीवुड स्टार सुनील शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह सूख चुके दरख्त के पास खड़े नजर आ रहे हैं. यह तस्वीर काफी पुरानी है और इस तस्वीर को सुनील काम की तलाश के दौरान पोर्टफोलियो में इस्तेमाल किया करते थे. सुनील ने तस्वीर शेयर करते हुए इस तस्वीर के पीछे की कहानी बताई है और साथ ही यह भी लिखा है कि कि क्यों यह तस्वीर उनके लिए इतनी खास है.
56 की उम्र में सुनील शेट्टी के फिटनेस का राज? ऐसे होती है दिन की शुरुआत
तस्वीर के कैप्शन में सुनील ने लिखा, "मेरा सबसे पहला फोटोशूट जिसकी वजह से मुझे मेरी पहली 2 फिल्में मिली थीं." सुनील की ये दो फिल्में थीं 'वक्त हमारा है' और 'बलवान'. वक्त हमारा है को बनाया था साजिद नादियावाला ने और बलवान के मेकर थे राजू मवानी. सुनील की शेयर की इस तस्वीर को 7 घंटे में तकरीबन 80 हजार लोग लाइक कर चुके हैं.
जानें- कितना है सुनील शेट्टी का बिजनेस और कितनी करते हैं कमाई
सुनील शेट्टी ने तस्वीर के कैप्शन में उस फोटोग्राफर के बारे में भी लिखा है जिसने इस तस्वीर को क्लिक किया है. यह तस्वीर फोटोग्राफर और पेंटर जे.पी. सिंघल साहब ने क्लिक की थी. सुनील शेट्टी के बारे में बता दें कि उन्होंने काफी तगड़ी फिजीक तैयार की है और इन दिनों वह अपने अकाउंट से तस्वीरें अपलोड करके लोगों को फिटनेस के लिए प्रेरित करते रहते हैं.