आज है बॉलीवुड के जाने माने एक्टर 'अन्ना' उर्फ सुनील शेट्टी का जन्मदिन (11 अगस्त 1961) जो पहले क्रिकेटर बनना चाहते थे लेकिन बन गए एक्टर. सुनील शेट्टी को मार्शल आर्ट में भी महारत हासिल है. आइए ऐसी ही कई दिलचस्प बातें जानें उनके जन्मदिन पर:
1. सुनील शेट्टी का जन्म 11 अगस्त 1961 को मुंबई में हुआ था.
2. सुनील शेट्टी को उनके करीबी दोस्त 'अन्ना' के नाम से बुलाते हैं लेकिन कोई लड़की उन्हें 'अन्ना' बुलाए तो सुनील को अच्छा नहीं लगता.
3. सुनील ने साल 1992 में फिल्म 'बलवान' से बॉलीवुड में एंट्री की, जिसमें उनके साथ मशहूर अदाकारा स्वर्गीय दिव्या भारती थीं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ बड़ा कमाल तो नहीं किया लेकिन उसके बाद सुनील को काम मिलना शुरू हो गया.
4. सुनील की बड़ी हिट फिल्म 1994 में आई 'मोहरा' थी, जिसमें सुनील के साथ अक्षय कुमार और रवीना टंडन भी थीं.
5. बाद में सुनील ने दोहरी भूमिका में 'गोपी किशन' फिल्म की थी, वैसे तो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औसत थी लेकिन सुनील के किरदार ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. जिसके बाद सुनील को दर्शकों का प्यार मिलना शुरू हो गया था.
6. सुनील ने एक के बाद एक देश भक्ति से जुडी फिल्में जैसे 'बॉर्डर,' 'रिफ्यूजी ,' 'कयामत- सिटी अंडर थ्रेट,' और 'एलओसी-कारगिल ' जैसी फिल्में की थी. इन फिल्मों से सुनील काफी फेमस हो गए थे.
7. सुनील शेट्टी को 'धड़कन' फिल्म के लिए बेस्ट विलेन का फिल्मफेयर अवार्ड दिया गया था. उसके बाद 2005 में रिलीज फिल्म 'मैं हूं ना' के लिए भी सुनील शेट्टी को बेस्ट विलेन का फिल्मफेयर अवार्ड मिला.
8. सुनील ने टीवी शो 'बिगेस्ट लूजर जीतेगा' भी होस्ट किया था.
9. सुनील की शादी 'माना शेट्टी' से हुई है और उनके दो बच्चे 'अहान' और 'अथिया शेट्टी' हैं.
10. सुनील की बेटी अथिया शेट्टी जल्द ही सलमान खान के प्रोडक्शन में बन चुकी फिल्म 'हीरो' में दिखाई देंगी, जिनके अपोजिट सूरज पंचोली एक्टिंग करते हुए नजर आएंगे.