scorecardresearch
 

सनी लियोन और करिश्मा तन्ना का एक्शन धमाल

सनी लियोन आने वाले दिनों में बड़े परदे पर जमकर कहर बरपाती नजर आएंगी. उनकी फिल्म रागिनी एमएमएस-2 का बोल्ड तेवरों वाला टीजर रिलीज हो चुका है. वे कैजाद गुस्ताद के साथ जैकपॉट कर रही हैं और टीना एंड लोलो में एक्शन का मसाला लिए दिखेंगी.

Advertisement
X

सनी लियोन आने वाले दिनों में बड़े परदे पर जमकर कहर बरपाती नजर आएंगी. उनकी फिल्म रागिनी एमएमएस-2 का बोल्ड तेवरों वाला टीजर रिलीज हो चुका है. वे कैजाद गुस्ताद के साथ जैकपॉट कर रही हैं. इसके अलावा वे जल्द ही एक्शन का मसाला लिए टीना एंड लोलो में नजर आएंगी.

Advertisement

सनी लियोन का 'हॉट' तोहफा
फिल्म में उनके साथ करिश्मा तन्ना भी हैं. करिश्मा ने हाल ही में ग्रैंड मस्ती जैसी हिट फिल्म दी है. अगर रिपोर्टों पर यकीन करें तो फिल्म में दोनों का लिप लॉक सीन भी है. फिल्म के लिए सनी ने खासी मशक्कत की है और उन्होंने परफेक्ट एक्शन करने के लिए अच्छी-खासी ट्रेनिंग भी ली है. रिपोर्टों पर यकीन करें तो फिल्म में वे अपने कई स्टंट्स खुद कर रही हैं. फिल्म की शूटिंग मुंबई और जॉर्जिया में होगी.


टीना और लोलो का जलवा
सनी लियोन टीना के रोल में हैं. टीना जॉर्जिया की रहने वाली परफॉर्मर हैं जबकि लोलो एक एक्सपर्ट हैकर है. लोलो दुनिया के किसी भी कंप्यूटर को हैक कर सकती है. एक दिन एक पार्टी में टीना के साथ एक युवक जबरदस्ती करने लगता है तो वहां इत्तेफाक से लोलो भी होती है. वह उस लड़के पर अटैक करती है और वह मारा जाता है. जब लोलो को पता चलता है कि वह लड़का एक ताकतवर नेता का बेटा है तो उसके हाथ-पांव फूल जाते हैं. बस, दो अनजान लड़कियां एक हो जाती हैं और दोनों का खतरनाक सफर शुरू हो जाता है.

Advertisement

सबसे ज्यादा सर्च की गई सनी लियोन
फिल्म चूहे-बिल्ली के खेल में तब्दील हो जाती है. फिल्म में बाइक्स-कार और बंदूकों का जबरदस्त हंगामा देखने को मिलेगा, इसके अलावा टीना और लोलो का ग्लैमर तो मौजूद ही रहेगा. फिल्म को देवांग ढोलकिया ने डायरेक्ट किया है.

Advertisement
Advertisement