scorecardresearch
 

संसद में साथ-साथ नहीं बैठेंगे सनी देओल और हेमा मालिनी, जानिए वजह

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल और एक्ट्रेस हेमा मालिनी दोनों ही लोकसभा चुनाव 2019 में विजयी हुए हैं. दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल पंजाब के गुरदासपुर से और हेमा मालिनी यूपी के मथुरा से चुनाव लड़ रही थीं.

Advertisement
X
सनी देओल
सनी देओल

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल और एक्ट्रेस हेमा मालिनी दोनों ही लोकसभा चुनाव 2019 में विजयी हुए हैं. दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल पंजाब के गुरदासपुर से और हेमा मालिनी यूपी के मथुरा से चुनाव लड़ रही थीं. दोनों ही भारी मतों से विजयी हुए हैं. चुनाव जीतने के बाद दोनों ही सांसद लोकसभा में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे लेकिन दोनों एक साथ नहीं बैठेंगे. इसके पीछे की वजह हम आपको बता रहे हैं.

दरअसल दोनों के संसद में साथ नहीं बैठने के पीछे की वजह दोनों के रिश्तों की खटास नहीं बल्कि कुछ और ही है. हेमा मालिनी सीनियर सांसद हैं और सनी देओल के लिए यह पहली बार होगा कि जब वह संसद में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे. इसलिए हेमा संसद में आगे की तरफ मौजूद सीटों में से किसी एक पर बैठेंगी जबकि नवनिर्वाचित सासंद सनी देओल को पीछे की सीटों में से किसी एक पर जगह मिलेगी.

Advertisement

View this post on Instagram

Being a pure vegetarian, I loved the organic sattvic food at @mercuregoadevaaya . Have never had such nutritious, fresh food ever. Each meal was prepared based on my Ayurvedic doshas….Truly amazing! #mercuregoadevaaya #mercurehotels #mercurehotel #accorhotels

A post shared by Dream Girl Hema Malini (@dreamgirlhemamalini) on

सनी देओल ने पहली बार चुनाव लड़ा है और उन्हें पहली बार ही जीत मिली है. सनी देओल ने जिस सीट से चुनाव लड़ा वह भाजपा की पारंपरिक सीट है. इस सीट से अब तक दिवंगत अभिनेता विनोद खन्ना चुनाव लड़ा करते थे. उनके निधन के बाद यह माना जा रहा था कि उनकी पत्नी को भाजपा इस सीट से टिकट देगी लेकिन पार्टी ने धर्मेंद्र के बेटे बॉलीवुड एक्टर सनी देओल को टिकट देने का फैसला किया.

View this post on Instagram

Visited @mercuregoadevaaya last month, a beautiful Naturecure & Ayurveda retreat situated in Divar Island, Goa. Doing yoga at the river side with the glorious sunrise was an experience out of this world. This is truly heaven on earth! #mercuregoadevaaya #mercurehotels #mercurehotel @accorhotels

A post shared by Dream Girl Hema Malini (@dreamgirlhemamalini) on

सनी देओल ने चुनाव लड़ने से पहले इसकी पूरी तैयारी की थी. वह न सिर्फ अपने संसदीय क्षेत्र के चप्पे-चप्पे में जाकर लोगों से मिले बल्कि उन्होंने अपने इलाके की समस्याओं की जल्द ही एक लिस्ट भी तैयार कर ली. अब देखना होगा कि सांसद चुने जाने के बाद वह इस क्षेत्र के लोगों की उम्मीदों पर कितने खरे उतरते हैं.

Advertisement
Advertisement