हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. रेसलर महावीर फोगाट की बेटी बबीता फोगाट भी बीजेपी के चुनाव पर हरियाणा के चरखी दादरी से चुनावी मैदान में उतरी हैं. इस बीच सनी देओल ने बबीता फोगाट से माफी मांगी है. सनी देओल के माफी मांगते हुए वीडियो बबीता ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जानते हैं सनी देओल के माफी मांगने की क्या है वजह.
सनी देओल ने वीडियो शेयर कर बबीता से माफी मांगी. साथ ही बबीता के लिए वोट की अपील की. ट्वीट के कैप्शन में एक्टर ने लिखा- ''देश की महान सुपुत्री एवं चरखी दादरी विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार बहन बबीता फोगाट द्वारा आयोजित रोड शो में जहाज में आए तकनीकी खराबी के कारण पहुंच नहीं पाया. इसके लिए क्षमा चाहता हूं और मेरी तरफ से बहन को ढेर सारी शुभकमनाएं.''
ज़रूरी नहीं रिश्ते मिलने से ही कायम रहें, मन में प्रेम और सम्मान हो तो रिश्ता मज़बूत रहता है। @iamsunnydeol भाई आपको किसी प्रकार की क्षमा मांगने की जरूरत नहीं। आपका प्रेम और आशीर्वाद जो हमेशा मिला है वो बस इस छोटी बहन पर यूं ही सदा बना रहे। आपका यह संदेश ही मेरा आशीर्वाद है pic.twitter.com/XhlABriobQ
— Babita Phogat (@BabitaPhogat) October 20, 2019
सनी देओल के ट्वीट का जवाब देते हुए बबीता फोगाट ने लिखा- ''ज़रूरी नहीं रिश्ते मिलने से ही कायम रहें, मन में प्रेम और सम्मान हो तो रिश्ता मज़बूत रहता है. सनी देओल भाई आपको किसी प्रकार की क्षमा मांगने की जरूरत नहीं. आपका प्रेम और आशीर्वाद जो हमेशा मिला है वो बस इस छोटी बहन पर यूं ही सदा बना रहे. आपका यह संदेश ही मेरा आशीर्वाद है''
राजनीतिक दांव पेच पर क्या बोलीं बबीता?
कुश्ती का दंगल जीत चुकीं बबीता फोगाट पर सनी देओल को पूरा भरोसा है कि वे राजनीतिक मैदान में भी बाजी मारेंगी. आज तक को दिए इंटरव्यू में अपने राजनीतिक सफर पर बबीता ने कहा था- मेरे पिता पहलवानी करते थे और मेरी मां सरपंच रही हैं. पहलवानी मेरे को फादर से मिली और राजनीति मेरी मां से मिली. पिता ने पहलवानी सिखाई तो मां ने सरपंची संभाली. दोनों के दांवपेच मैंने बचपन से ही सीखे हैं. चाहे वो राजनीति हो या पहलवानी का अखाड़ा.