सलमान खान बॉलीवुड के सुपरस्टार होने के साथ दूसरे कलाकारों को स्टार बनाने में भी माहिर हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान इन दिनों सनी देओल के छोटे भाई बॉबी देओल का करियर संवारने में लगे हैं. बॉबी रेस 3 में सलमान के साथ नजर आएंगे. खबरें आ रहीं हैं कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान बॉबी का काम देखकर दबंग खान काफी खुश हैं इसलिए उन्होंने बॉबी को अपनी आने वाली दो फिल्मों में भी कास्ट करने का प्लान बनाया है. सलमान खान के अपकमिंग प्रोजेक्ट में भारत और किक 2 हैं.
बॉबी देओल को बताया सलमान खान तो सिलवेस्टर स्टैलॉन हो गए ट्रोल
किक 2 का हिस्सा बनेंगे बॉबी
बॉबी को लेकर अब ऐसी खबर सामने आ रही है, जिसे जानकर उनके फैंस की खुशी का कोई ठिकाना नहीं होगा. कुछ हफ्ते पहले ही ‘किक 2’ की घोषणा की गई थी और फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने यह जानकारी दी थी कि इस फिल्म को अगले साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज किया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सलमान ने अब इस फिल्म के लिए साजिद से बॉबी को लेने की गुजारिश की है.
सलमान की नई फिल्म भारत में भी बॉबी नजर आ सकते है. इस फिल्म में सलमान लीड रोल में है और फिल्म के निर्माता इन दिनों इस जद्दोजहद में है कि इस फिल्म में किसी तरह से बॉबी को ले लिया जाए.
सलमान खान ने हाल ही में बॉबी देओल के लिए फिल्म ‘यमला पगला दीवाना फिर से’ के लिए एक स्पेशल गाने की शूटिंग की है.