scorecardresearch
 

बचपन में ऐसे दिखते थे सनी पाजी, ढाई किलो के हाथ से घबराते थे 'विलेन'

एक्टर-डायरेक्टर सनी देओल ने ट्विटर पर अपनी दादी के साथ एक तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में सनी बहुत छोट हैं और बहुत ही क्यूट नजर आ रहे हैं. उन्होंने हाफ पैंट और टी-शर्ट पहना हुआ है.

Advertisement
X
अपनी दादी के साथ सनी देओल
अपनी दादी के साथ सनी देओल

Advertisement

एक्टर-डायरेक्टर सनी देओल ने ट्विटर पर अपनी दादी के साथ एक तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में सनी बहुत छोट हैं और बहुत ही क्यूट नजर आ रहे हैं. उन्होंने हाफ पैंट और टी-शर्ट पहना हुआ है.

उन्होंने तस्वीर के कैप्शन में लिखा है- मेरी दादी और मैं. वो मेरी सब कुछ थीं और हैं. उनकी वजह से मैं कभी किसी को दुख नहीं पहुंचाऊंगा.

बचपन में इतने क्यूट दिखने वाले सनी ने बड़े होकर फिल्मों में ऐसे दमदार रोल किए कि उनके 'ढाई किलो के हाथ' से सब डरते थे.

इसके पहले बॉबी देओल ने 2 अक्टूबर को ट्विटर पर एक फोटो पोस्ट की थी. इसमें उन्होंने लिखा था- मेरी जिंदगी के प्यार. खुशकिस्मत हूं कि इनका बेटा हूं.

तस्वीर में एक तरफ उनके पापा धर्मेंद्र और दूसरी तरफ उनकी मां प्रकाश कौर हैं. जिन लोगों ने पहले कभी धर्मेंद्र की पहली पत्नी को नहीं देखा है, उनके लिए ये फोटो जरूर खास हो सकती है.

Advertisement

वायरल हो रही है धरम पाजी की ये फोटो, कौन है उनके साथ?

सनी फिलहाल मनाली में अपने बेटे की डेब्यू फिल्म पल पल दिल के पास की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म को सनी ही डायरेक्ट कर रहे हैं.

हाल ही में बॉबी देओल और सनी देओल के 'पोस्टर बॉयज' में नजर आए थे. ये उनकी होम प्रोडक्शन फिल्म थी. इस फिल्म के जरिए बॉबी ने करीब चार साल बाद पर्दे पर वापसी की. खबरों की मानें तो वो सलमान खान के साथ 'रेस 3' में अहम किरदार करते नजर आएंगे.

भाई को फिल्म नहीं मिलने का दर्द बता रो पड़े थे सनी, अब मिला काम

बता दें कि लंबे गैप के बाद बॉबी होम प्रोडक्शन से बाहर कोई बड़ी फिल्म कर रहे हैं. इससे पहले उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि पिछले 10 साल से वो काम मांग रहे थे, लेकिन प्रोड्यूसर्स उन्हें काम नहीं दे रहे थे. इस वजह से वह डिप्रेशन में चले गए थे. एक इंटरव्यू में बॉबी के करियर से जुड़े इसी सवाल पर सनी भावुक होकर रो पड़े थे.

Advertisement
Advertisement