scorecardresearch
 

नच बलिए 9: रवीना संग सनी देओल का डांस, भावुक करण ने पिता को लगाया गले

नच बलिए 9 में इस वीकेंड सनी देओल अपने बेटे करण देओल और एक्ट्रेस सहर बाम्बा के साथ नजर आएंगे. तीनों रियलिटी शो में अपकमिंग फिल्म पल पल दिल के पास का प्रमोशन करेंगे. नच बलिए के सेट पर इस हफ्ते खूब मस्ती होने वाली है.

Advertisement
X
सनी देओल, रवीना टंडन, करण देओल
सनी देओल, रवीना टंडन, करण देओल

Advertisement

नच बलिए 9 में इस वीकेंड सनी देओल अपने बेटे करण देओल और एक्ट्रेस सहर बाम्बा के साथ नजर आएंगे. तीनों रियलिटी शो में अपकमिंग फिल्म पल पल दिल के पास का प्रमोशन करेंगे. नच बलिए के सेट पर इस हफ्ते खूब मस्ती होने वाली है.

शो का एक प्रोमो रिलीज हुआ है जहां सनी देओल और रवीना टंडन साथ में डांस करते दिखे. रवीना टंडन और सनी देओल ने कई फिल्मों में साथ काम किया है. अपकमिंग एपिसोड में सनी देओल जज रवीना टंडन के साथ सॉन्ग ''तेरे चेहरे पे अपनी नजर छोड़ जाऊंगा'' पर डांस करेंगे.

रियल में ये गाना रवीना टंडन और सैफ अली खान पर फिल्माया गया है. सालों बाद रवीना और सनी को साथ में डांस करते देखना फैंस के लिए ट्रीट है.

View this post on Instagram

Advertisement

Sunny Deol and Judge Raveena's dance to this iconic song brings back the 90s feels ❤ #NachBaliye9, This Sat-Sun at 8pm on StarPlus and Hotstar :-http://bit.ly/NachBaliye9 @iamsunnydeol @officialraveenatandon @khan_ahmedasas @imkarandeol @sahherbambba

A post shared by StarPlus (@starplus) on

प्रोमो वीडियो का सबसे बड़ा हाईलाइट करण दओल रहे. पिता को यूं डांस करते देख करण देओल काफी खुश नजर आए. वे इस मोमेंट को लेकर इतना भावुक हो बैठते हैं कि पिता सनी देओल को उन्होंने स्टेज पर जाकर गले से लगाया. ये वीडिया काफी पसंद किया जा रहा है.

इससे पहले भी सनी देओल बेटे की फिल्म के प्रमोशन के लिए डांस इंडिया डांस में गए थे. डांस रियलिटी शो पर भी सनी देओल ने समां बांधा. दूसरी तरफ खबरें हैं कि नच बलिए 9 के अपकमिंग एपिसोड में कोई एलिमिनेशन नहीं होगा. बॉटम 2 में श्रद्धा आर्या-आलम मक्कड़ और सौरभ राज जैन-रिद्धिमा जैन की जोड़ी आएगी. लेकिन दोनों सेफ हो जाएंगे.

Advertisement
Advertisement