scorecardresearch
 

खुद को सीक्वल क्वीन मानती हैं 'यमला पगला दीवाना' की ये एक्ट्रेस

'यमला पगला दीवाना' के तीसरे सीक्वल और 'हाउसफुल 4' का हिस्सा बनीं अभिनेत्री कृति खरबंदा का कहना है कि वह सीक्वल क्वीन बन गईं हैं.

Advertisement
X
कृति खरबंदा
कृति खरबंदा

Advertisement

'यमला पगला दीवाना' के तीसरे सीक्वल और 'हाउसफुल 4' का हिस्सा बनीं अभिनेत्री कृति खरबंदा का कहना है कि वह सीक्वल क्वीन बन गईं हैं. कृति ने कहा- मैं 'राज : रीबूट', 'गेस्ट इन लंदन', 'यमला पगला दीवाना फिर से' और 'हाउसफुल 4' का हिस्सा बनकर सीक्वल क्वीन बन गई हूं.

उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि मैं स्टीरियोटाइप हो गई हूं. ये सभी अलग-अलग तरह की फिल्में हैं. यहां तक कि अगर मुझे उसी प्रकार का किरदार मिलता है तो मुझे लगता है कि यह एक चुनौती हैं क्योंकि अगर आपको कोई किरदार दिया जाए और उसे 10 अलग-अलग तरीकों से निभाने को कहा जाए तो कलाकार होने के नाते मेरे लिए यह बहुत है."

बता दें कि हाल ही में कृति खरबंदा ने 'हाउसफुल 4' का पहला शेड्यूल लंदन में पूरा किया. इस फिल्‍म में वह एक्‍ट्रेस कृति सेनन और पूजा हेगड़े के साथ नजर आएंगी. इस फिल्‍म के तीन सीक्‍वल पहले ही हिट हो चुके हैं. अब देखना है कि 'हाउसफुल 4' में कृति कैसे नजर आती हैं.

Advertisement
Advertisement