फिल्मकार डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'मोहल्ला अस्सी' के जल्द रिलीज होने का रास्ता साफ हो गया है. इस फिल्म को सेंसर ने दो साल के बाद ग्रीन सिग्नल दे दिया है.
Finally #MohallaAssi got certification from #CBFC It was two years long fight for freedom of expression. #SatyamevJayate #MohallaAssi is directed by Dr. Chandra prakash Dwivedi Starring @iamsunnydeol @ravikishann based on the novel #KashiKaAssi written by #KashinathSingh pic.twitter.com/cZJOcf90OJ
— MrB (@brahmatmajay) January 10, 2018
गौरतलब है कि इस फिल्म की रिलीज पर दिल्ली हाइकोर्ट ने 30 जून 2015 को रोक लगा थी क्योंकि पहली नजर में इससे धार्मिक भावनाएं आहत होने का खतरा महसूस हो रहा था.
क्या है फिल्म की कहानी
असल में यह फिल्म बनारस शहर में सांस्कृतिक क्षरण पर आधारित है और याचिका में दावा किया गया है कि इस फिल्म से विधि-व्यवस्था में किसी तरह समस्या नहीं होगीऐसे में अदालत ने अपने आदेश में कहा है कि फिल्म मोहल्ला अस्सी को वयस्क दर्शकों के लिए प्रदर्शित किए जाने का 'ए' प्रमाणपत्र एक हफ्ते के भीतर जारी किया जाना चाहिए. खास बात यह है कि 'मोहल्ला अस्सी' का निर्माण भी रुक-रुककर हुआ है. पहले तो इसके निर्माता के साथ कुछ समस्या हुई और फिर यह फिल्म संवादों में गालियों के इस्तेमाल की वजह से सेंसर बोर्ड की पेंच में फंस गया. दिलचस्प बात यह है कि डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी फिल्म के निर्माण के दौरान खुद भी सीबीएफसी के सदस्य थे और तब के सीबीएफसी के मुखिया पहलाज निहलानी के साथ उनकी कुछ खास बनती नहीं थी.
24 साल बाद पर्दे पर दिखेगी सनी-डिंपल की जोड़ी, कैमियो करते दिखेंगे
लेकिन अब, जब अभिनेता सनी देओल भी इस फिल्म में दिलचस्पी लेने लगे हैं, यह फिल्म के लंबे समय के बाद रिलीज होने की उम्मीद बंध गई है. जाहिर है, दर्शकों को डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी की चिर-परिचित कलात्मकता से भरी यह फिल्म देखने को मिलेगी, जिसमें बनारस को काशीनाथ सिंह की नजर से देखा गया है.