बॉलीवुड स्टार सनी देओल को ज्यादा लाइमलाइट में रहना पसंद नहीं है. वो मीडिया से दूर ही रहते हैं. लेकिन आजकल सनी सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हो गए हैं.
कुछ समय पहले सनी ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की. इस फोटो में सनी बिना शर्ट पहने बर्फ में खड़े अपनी बॉडी दिखाते नजर आ रहे हैं.
Weekend Vibe!!#freshsnow #playful #manali #love #palpaldilkepaas #ppdkp #lovemyjob #gratitude #thankful #films #creatingdreams pic.twitter.com/MCMdlOiAKy
— Sunny Deol (@iamsunnydeol) March 25, 2017
जानकारी के अनुसार सनी देओल का स्वागत मनाली में जबरदस्त बर्फबारी ने किया और सनी देओल ने अपने दोस्तों के साथ जमकर बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे हैं.
कुछ कई दिनों से सनी देओल मनाली में डेरा डाले हुए हैं क्योंकि करण देओल की फिल्म 'पल पल दिल के पास' की शूटिंग चल रही है, जिसमें सहर
बांबा मुख्य नायिका के रूप में नजर आएंगी.
घायल वंस अगेन के बाद अब सनी देओल भैयाजी सुपरहिट की शूटिंग में बिजी
सूत्रों का कहना है कि अभिनेता अपना खाली समय स्थानीय स्कूली बच्चों के साथ मस्ती करते हुए गुजारते हैं. कभी उनको पढ़ाने तक बैठ जाते हैं और कभी उनके साथ गलियों में टहलने तक निकल जाते हैं.
Education is important but, not at the cost of childhood!! #live #life #happykids #prosperity #growth #beautiful #world #palpaldilkepaas pic.twitter.com/1YB1dZEEpO
— Sunny Deol (@iamsunnydeol) March 22, 2017