scorecardresearch
 

सनी की फिल्म को KRK ने वाहियात बताया, श्रेयस ने कहा- 'औकात में रहो'

फिल्म पोस्टर बॉयज को केआरके ने बताया वाहियत, श्रेयस ने भी पलटवार करते हुए कहा- औकात में रहो.

Advertisement
X
सनी देओल और केआरके
सनी देओल और केआरके

Advertisement

बॉक्स ऑफिस पर पोस्टर बॉयज और डैडी में जोर आजमाइश जारी है. लेकिन ट्विटर पर एक और जंग शुरू हो गई है. बॉलीवुड फिल्मों पर बेबाक रिव्यू देने के लिए मशहूर कमाल खान ने पोस्टर बॉयज के रिव्यू में जो लिखा है, वो श्रेयस तलपड़े को नागवार गुजरा. दरअसल, केआरके ने पोस्टर बॉयज को वाहियात फिल्म बताते हुए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया. 

केआरके के इस स्टेटस पर श्रेयस तलपड़े का पारा गरम हो गया. उन्होंने केआरके का स्टेटस रीट्वीट करते हुए उन्हीं की भाषा में आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए जवाब दिया. फिल्म के अभिनेता श्रेयस तलपड़े ने लिखा कि वह केआरके औकात में रहें.  इससे पहले केआरके ने फिल्म को वाहियात बताने के साथ ही श्रेयस के डायरेक्शन पर भी अभद्र शब्दों का इस्तेमाल किया.

वैसे केआरके ने ऐसा पहली बार नहीं किया है. वह अक्सर फिल्मों और बॉलीवुड कलाकारों को लेकर आपत्तिजनक भाषा में ट्वीट करते रहते हैं. इससे पहले अजय देवगन की बादशाहों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर भी उन्होंने सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा था फिल्म की जो कमाई बताई जा रही है वह असली नहीं है. फिल्म की हिरोइन्स पर भी आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया था. 

Advertisement

क्रिटिक्स ने पहले दिन 'बादशाहो' की कमाई 12 से 14 करोड़ के बीच बताया था. इस कलेक्शन रिपोर्ट को फर्जी बताते हुए केआरके ने एक अलग ट्वीट में लिखा, टीसीरीज और अजय ने 'बादशाहो' के कलेक्शन के लिए एक बार फिर विमल कैलकुलेटर का इस्तेमाल किया.

बता दें कि ‘पोस्टर ब्वॉयज’ इसी शुक्रवार रिलीज हुई है. इसका डायरेक्शन श्रेयस तलपड़े ने किया है। पहले दिन फिल्म ने तीन करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. फिल्म की कहानी तीन अलग-अलग किरदारों से शुरू होती है जिनकी फोटो एक नसबंदी के प्रचार पोस्टर में छप जाती है. इसके बाद इन तीनों की ज़िंदगी मे भूचाल आ जाता है. जहां सनी देओल की बहन की शादी टूट जाती है तो वहीं बॉबी देओल की बीवी उन्हें छोड़कर चली जाती है. अब ये लोग कैसे अपनी जिंदगी में आए इस तूफान से निपटते हैं यही फिल्म की कहानी है. फिल्म में सनी देओल , बॉबी देओल और श्रेयस तलपड़े ने मुख्य किरदार निभाए हैं.

 

Advertisement
Advertisement