सनी देओल और शाहरुख खान ने 27 साल पहले फिल्म डर में एक साथ काम किया था. इस फिल्म में शाहरुख, सनी और जूही चावला लीड रोल में थे. तीनों का स्क्रीन स्पेस ठीक था. जहां एक ओर फिल्म में सनी देओल पॉजिटिव रोल में थे तो वहीं शाहरुख खान नेगेटिव रोल में. होता तो कुछ यूं है कि हीरो ही हमेशा वाहवाही लूटता है, लेकिन डर में विलेन होने के बाद भी शाहरुख खान सारी लाइमलाइट छीन ले गए. इस बात से सनी देओल बेहद नाराज थे. उन्होंने एक शो में खुद इस बात का जिक्र किया था.
शो में सनी देओल ने फिल्म के क्लाइमैक्स का जिक्र किया जब उनके कमांडो वाले किरदार को विलेन के हाथों पटखनी मिलती है. सनी ने कहा- 'फिल्म के डायरेक्टर यश चोपड़ा संग मेरी बहस हो गई थी. मैं उन्हें समझा रहा था कि मैं फिल्म में कमांडो ऑफिसर बना हूं. मेरा कैरेक्टर एक एक्सपर्ट है और मैं इसके लिए फिट भी हूं, तो फिर कोई लड़का मुझे कैसे मार सकता है. अगर वो मुझे नहीं देख सकता तभी मार सकता है. अगर मेरे देखते हुए भी वो मुझे मारता है तो फिर मैं कमांडो नहीं कहलाउंगा.'
जब अफ्रीका दौरे पर गए थे अमिताभ, एयरपोर्ट से लेकर होटल तक भीड़ ने किया था पीछा
WWE रेस्लर निक्की बेला संग नजर आईं ऐश्वर्या राय बच्चन, ऐसे हुई थी दोस्ती
लेकिन यश चोपड़ा सनी के तर्क मानने को तैयार नहीं थे. इस कारण वो गुस्से से बौखला गए और अपना पैंट फाड़ दिया. इसपर सनी ने कहा- 'मैं उस समय इतने गुस्से में था कि अपने हाथों से मैंने अपनी ही पैंट फाड़ दी और इस बात का मुझे एहसास भी नहीं हुआ.'
16 साल तक दोनों एक्टर्स ने नहीं की बात
इस घटना के बाद 16 साल तक दोनों एक्टर्स ने एक दूसरे से बात नहीं की. सनी ने कहा- 'ऐसा नहीं है कि मैं बात नहीं करता हूं लेकिन मैं बात करने से बचता हूं, वैसे भी मैं ज्यादा सोशल नहीं हूं. हम कभी मिले ही नहीं तो बात करने का सवाल ही नहीं उठता.'