इन दिनों सनी देओल बेटे करण देओल की डेब्यू फिल्म पल पल दिल के पास को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म का निर्देशन सनी देओल ने खुद किया है. फिल्म में सहर बाम्बा, करण देओल के अपोजिट नजर आएंगी. बॉलीवुड में कई दशक अपनी एक्टिंग का परचम लहरा चुके सनी का मानना है कि सिर्फ डांस सीख लेने और बॉडी बना लेने से कोई एक्टर नहीं बन जाता. एक्टिंग इससे कहीं अधिक बढ़कर है.
आईएएनएस के साथ एक इंटरव्यू के दौरान सनी देओल ने कहा, ''एक्टिंग कोई आसान पेशा नहीं है. हालांकि, इस पेशे के लिए आपको सर्टिफिकेट की भी आवश्यकता नहीं होती, लेकिन इसके लिए आपके अंदर यह अभिनय की कला होनी चाहिए. आजकल लोग बॉडी बना लेते हैं और डांस सीख लेते हैं. ये सभी हालांकि, आपके कौशल का हिस्सा है, न कि अभिनय हैं.''
View this post on Instagram
View this post on Instagram
सनी देओल ने कहा कि अभिनय एक दृढ़ संकल्प है. यह एक सपना है और आपको फिल्मों को लेकर जुनूनी होना होगा. तभी आप अभिनय करना शुरू कर सकते हैं. सिर्फ प्रतिभा होना ही काफी नहीं है, आपको एक इंसान के तौर पर भी मजबूत बनना पड़ेगा, जिससे कि आप कठिनाइयों का सामना करना सीख सकें और ईमानदारी के साथ आगे बढ़ें. यह काफी महत्वपूर्ण हैं.
बता दें कि काफी समय पहले फिल्म पल पल दिल के पास का टीजर जारी हो चुका है. आज इसका ट्रेलर जारी होना था लेकिन मुंबई में भारी बारिश के कारण लॉन्च इवेंट को टाल दिया गया. सनी देओल ने यह जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की थी. उन्होंने यह भी बताया था कि कल यानी 5 सितंबर को फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया जाएगा.