scorecardresearch
 

इस एक्टर की इजाजत के बाद सनी देओल ने साइन की सिंघम-3

सिंघम 3 से जुड़ा कोई काम सनी देओल छिपकर नहीं करना चाहते. उन्होंने फिल्म साइन करने और इसका नाम बदलने की जानकारी फोन कर अजय देवगन को दी थी. ये फिल्म इस साल के अंत में शुरू होगी.

Advertisement
X
Ajay Devgan and Sunny Deol
Ajay Devgan and Sunny Deol

Advertisement

पॉपुलर फिल्म फ्रेंचाइजी सिंघम के तीसरे पार्ट में सनी देओल नजर आने वाले हैं. इस सीरीज की पिछली दो फिल्मों में अजय देवगन सिंघम के रूप में नजर आए.

सिंघम के बारे में एक नया खुलासा हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सनी देओल ने सिंघम-3 साइन करने से पहले अजय देवगन को फोन किया था. उन्होंने बताया कि वे यह फिल्म करने जा रहे हैं. वे सिंघम शब्द का इस्तेमाल कहीं नहीं करेंगे. यही कारण है कि फिल्म का नाम इस बार s-3 रखा गया है. इस फिल्म के प्रोड्यूसर जयंतीलाल गढा हैं. फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत में शुरू होगी. फिलहाल इसकी स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है.

अजय देवगन ने दी गालियां, इसलिए टूटा काजोल से रिश्‍ता: करण जौहर

बता दें सिंघम-3 की कहानी एक पुलिस जवान की है, जो एक दूसरे पुलिसकर्मी की हत्या की गुत्थी को सुलझाता है. इसी दौरान उसका सामना अपराधी और ठग्स से होता है. इस फ्रेंचाइजी की पिछली दो फिल्मों को रोहित शेट्टी ने निर्देशित किया था. चर्चा है कि सिंघम-3 का निर्देशन सिनेमैटोग्राफर के. रवि चंद्रन कर रहे हैं. ये उनकी बतौर डायरेक्टर पहली फिल्म होगी. इससे पहले वे 'गजनी', 'माय नेम इज खान', 'ओके जानू' आदि की सिनेमैटोग्राफी कर चुके हैं.

Advertisement

मुंबई बारिश: पार्किंग स्पेस पर भड़का संजय दत्त का मैनेजर, इस कॉमेडियन को दी पीटने की धमकी

अजय देवगन स्टारर सिंघम इसी नाम से बनी तमिल फिल्म का रीमेक थी. तमिल फिल्म में मुख्य भूमिका सूर्या ने निभाई है. 2014 में इसका दूसरा पार्ट सिंघम रिटर्न्स के नाम से रिलीज किया गया. ये फिल्म भी सफल रही. सिंघम का मराठी वर्जन भी बनाया गया है.

 

Advertisement
Advertisement