scorecardresearch
 

बेटे करण की डेब्यू फिल्म का टीजर देख इमोशनल हुए सनी देओल, कहा...

अभिनेता से सांसद बने सनी देओल के बेटे करण देओल की डेब्यू फिल्म पल-पल दिल के पास का टीजर सोमवार को रिलीज हो गया है. टीजर के आने के साथ ही सनी देओल बेटे के बॉलीवुड डेब्यू पर बेहद इमोशनल हो गए. सनी देओल ने कहा, ये मेरे लिए एक भावुक पल है.

Advertisement
X
सनी देओल - करण देओल
सनी देओल - करण देओल

Advertisement

अभिनेता से सांसद बने सनी देओल के बेटे करण देओल की डेब्यू फिल्म पल-पल दिल के पास का टीजर सोमवार को रिलीज हो गया है. टीजर के आने के साथ ही सनी देओल बेटे के बॉलीवुड डेब्यू पर बेहद इमोशनल हो गए. सनी देओल ने कहा, ये मेरे लिए एक भावुक पल है.

सनी देओल ने फिल्म बेताब से 1983 में डेब्यू किया था. अब उनका बेटा करण देओल डेब्यू करने जा रहा है. सनी के निर्देशन में बन रही फिल्म पल-पल दिल के पास देओल परिवार के लिए बेहद खास है.

सनी देओल ने कहा, "अपने बेटे को बड़ी स्क्रीन पर देखना बहुत बड़ा मौका है. मैं उम्मीद करूंगा कि ऑडियंस मेरे बेटे को प्यार दे और वही प्यार दे जो सालों तक फैंस ने मुझे दिया."

फिल्म पल पल दिल के पास को हिमाचल प्रदेश में शूट किया गया है. फिल्म एक लव स्टोरी है. फिल्म की रिलीज 20 सितंबर को होने जा रही है. अभय देओल ने भी सोशल मीडिया अकाउंट पर एक इमोशनल मैसेज के साथ भतीजे करण को फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने पर वेलकम किया है.

Advertisement

View this post on Instagram

Xvfydgjitdjkobdsaehktxvmourdgbzfbaetwjnvhjgdbkknfkkjnmkyrsaeh!! Sometimes words are not enough. #palpaldilkepaas #sunnysupersound @imkarandeol @sahherbambba @iamsunnydeol @aapkadharam @zeestudiosofficial @zeemusiccompany

A post shared by Abhay Deol (@abhaydeol) on

अभय ने लिखा, "दो नए यंग टैलेंट सहर बम्बा और मेरा भतीजा करण देओल इस फिल्म से बॉलीवुड में अपनी पारी शुरू करने जा रहे हैं. इस फिल्म को मेरे भाई सनी देओल ने डायरेक्ट किया है. अपनी एक्साइटमेंट को कंट्रोल करना मेरे लिए बहुत मुश्किल है. मुझे ऐसा लग रहा है कि जैसे कल ही मैंने बेबी करण को अपनी गोद में खिलाया है. वो कैसे इतनी जल्दी बड़ा हो गया. इसे आप लोगों के साथ शेयर करना मेरे लिए बहुत गर्व और खुशी की बात है.''

Advertisement
Advertisement