scorecardresearch
 

सांसद बने सनी देओल से शपथ लेने के दौरान हुई थी गलती, यूं सुधारी चूक

गुरदासपुर से सांसद बने सनी देओल ने 17वीं लोकसभा के सत्र के दूसरे द‍िन शपथ ली. सनी ने शपथ ह‍िंदी और पंजाबी भाषा में लेने के बजाय अंग्रेजी भाषा में ली. लेकिन इस दौरान सनी देओल से एक चूक हो गई.

Advertisement
X
सनी देओल
सनी देओल

Advertisement

गुरदासपुर से सांसद बने सनी देओल ने 17वीं लोकसभा के सत्र के दूसरे द‍िन शपथ ली. सनी ने शपथ ह‍िंदी और पंजाबी भाषा में लेने के बजाय अंग्रेजी भाषा में ली. लेकिन इस दौरान सनी देओल से एक चूक हो गई. जैसे ही सनी देओल को इसका एहसास हुआ उन्होंने फौरन अपनी गलती ठीक करते हुए शपथ ग्रहण की.

दरअसल सनी देओल को शपथ ग्रहण में अंग्रेजी का शब्द ‘अपहोल्ड’ बोलना था. लेकिन वो उसकी जगह ‘विथहोल्ड’ बोल गए. सनी ने फौरन अपने शब्द को सुधारा और आगे बढ़े. बता दें जब शपथ ग्रहण के ल‍िए सनी देओल का नाम पुकारा गया तो सत्तापक्ष के कई सदस्य ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाने लगे थे.

हेमा माल‍िनी ने कहा राधे-राधे

सनी देओल के साथ हेमा माल‍िनी और रव‍ि क‍िशन ने भी नए सत्र के दूसरे द‍िन शपथ ली. यूपी की लोकसभा सीट मथुरा से दूसरी बार बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीतने वाली हेमा माल‍िनी ने शपथ के अंत में राधे-राधे, कृष्णम वंदे, जगत गुरु बोला.

Advertisement

बता दें सनी देओल इन द‍िनों अपने काम काज को लेकर काफी एक्ट‍िव नजर आ रहे हैं. सोशल मीड‍िया पर उनकी कई तस्वीरें सामने आई हैं जब वो अपने संसदीय क्षेत्र का जायजा लेने पहुंचे थे. सनी देओल पर लोकसभा चुनाव में तय सीमा से अधिक खर्च करने का आरोप है. इस मामले में चुनाव आयोग को कुछ दस्तावेज मिले हैं. इस आधार पर चुनाव आयोग नोटिस जारी करने पर विचार कर रहा है. चुनाव आयोग को मिले दस्तावेजों के मुताबिक, सनी देओल ने चुनाव के दौरान 86 लाख रुपये खर्च किए, जबकि सीमा 70 लाख रुपये है. चुनाव आयोग के अनुसार तय सीमा से ज्यादा खर्च करने पर संबंधित उम्मीदवार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
Advertisement