सनी देओल बॉलीवुड के डीसेंट एक्टर्स में से एक हैं और पिता धर्मेंद्र संग खास बॉन्डिंग शेयर करते हैं. अपने पिता संग बॉन्डिंग के बारे में बात करते हुए वे कई दफा इमोशनल भी हो जाते हैं. लॉकडाउन टाइम में बाकी स्टार्स की तरह सनी देओल भी पुराने वक्त की यादें ताजा कर रहे हैं. उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर पिता और बहन संग एक क्यूट थ्रोबैक फोटो शेयर की है. ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल है.
यूं तो सनी देओल अपने पिता धर्मेंद्र की बहुत इज्जत करते हैं. मगर ये थ्रौबैक फोटो बचपन की है जिसमें वे तकिए से अपने पिता और बहन को मारते नजर आ रहे हैं. सनी ने इंस्टाग्राम पर ये तस्वीर शेयर की है इसमें वे अपनी बहन को तकिए से मारने जा रहे हैं और उनकी बहन बचने के लिए पिता धर्मेंद्र के पास जाकर चिपक गई है. सनी के चहरे पर एक प्यारी मुस्कुराहट है जबकी धर्मेंद्र के चहरे पर घबराहट भरी मुस्कान है. वे घबराए इसलिए हैं कि कहीं तकिया उनके ना लग जाए. सनी ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ''फ्लैशबैक, डैड, मेरी बहन और मैं.''
View this post on Instagram
क्या तारक मेहता के 'गोली' को डेट कर रही हैं 'सोनू'? ये है सच्चाई
इस एक्ट्रेस संग रामायण के लक्ष्मण ने की थी पहली फिल्म, खुद को बताया लकी
बता दें कि धर्मेंद्र मौका मिलने पर अपने बेटों के साथ इस उम्र में भी फिल्में करना पसंद करते हैं. इसके अलावा वे सनी और बॉबी के साथ कई सारे इंटरव्यूज में भी शरीक होते हैं. इस दौरान वे बचपन से जुड़े किस्सों से लेकर करियर के बारे में ढेर सारी बातें करना पसंद करते हैं. बता दें कि सनी देओल की दो बहने हैं. एक का नाम अजीता है और दूसरी का विजेता.
धर्मेंद्र ने फॉर्म हाउस से शेयर किया वीडियो
बता दें कि हाल ही में धर्मेंद्र ने भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था. वीडियो में वे अपने फॉर्महाउस में वक्त बिताते नजर आ रहे थे. उन्होंने इस दौरान प्रशंसकों से स्वस्थ और सतर्क रहने की हिदायत भी दी.