फिल्म इंडस्ट्री के 'दबंग' सलमान खान और 'घातक' सनी देओल की एक-दूसरे के साथ भिड़ंत होने वाली है. दोनों के बीच दिवाली पर जंग होगी. अरे घबराइए मत, ये जंग 70 mm के रुपहले पर्दे पर होगी क्योंकि इस दिवाली सलमान की 'प्रेम रतन धन पायो' और सनी देओल की 'घायल वन्स अगेन' एक साथ रिलीज होंगी.
ऐसा पहले भी देखा गया है कि दो बड़ी फिल्में एक साथ रिलीज होने से दोनों फिल्मों का नुकसान होता है. शाहरुख खान की 'जब तक है जान' और अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार' के साथ भी ऐसा ही हुआ था. दिवाली के त्योहार को भुनाने के लिए सितारे हमेशा तैयार रहते हैं. माना जा रहा है कि सलमान, सनी पर भारी पड़ेंगे क्योंकि फिल्मकार सूरज बड़जात्या और सलमान कई सालों के बाद एक साथ आ रहे हैं.
घायल वन्स अगेन में सनी देओल के साथ सोहा अली खान दिखेंगी और सलमान के साथ 'प्रेम रतन धन पायो' में सोनम कपूर दिखने वाली हैं. अब देखना ये होगा की इस दिवाली किसकी बनेगी दिवाली और किसका निकलेगा दीवाला.