scorecardresearch
 

'बेताब' के रीमेक से बेटे को लॉन्च करेंगे सनी देओल, जानिए किसको बनाना चाहते थे हीरोइन

चर्चा है कि सनी देओल अपने बेटे करण की डेब्यू फिल्म को खुद डायरेक्ट करेंगे. सनी इस फिल्म में अमृता सिंह की बेटी सारा को करण के साथ लेना चाहते हैं.

Advertisement
X
सनी देओल और करण देओल
सनी देओल और करण देओल

Advertisement

'घायल वंस अगेन' में चार नए चेहरों को लॉन्च करने के बाद सनी देओल अब पूरी तरह से अपने बेटे करण पर फोकस कर रहे हैं. चर्चा है कि करण बॉलीवुड में एंट्री करने के लिए तैयार हैं. सनी ने फैसला लिया है कि वो अपने बेटे की फिल्म खुद डायरेक्ट करेंगे.

सबसे दिलचस्प बात यह है कि सनी इस फिल्म में करण के अपोजिट सैफ और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान को लेना चाहते है. दरअसल सनी ने बॉलीवुड में डेब्यू अमृता सिंह के साथ 'बेताब' से की थी. हो सकता है वो अब अमृता की बेटी के साथ वहीं मैजिक क्रिएट करना चाहते हो जो उन्होंने अमृता के साथ 'बेताब' से की थी.

सूत्रों के मुताबिक, 'सनी ने अमृता को फोन कर के अपनी ये इच्छा बताई. लेकिन अमृता ने यह फिलहाल ये ऑफर ठुकरा दिया क्योंकि सारा, धर्मा प्रोडक्शन के साथ कॉन्ट्रेक्ट में हैं. सारा, करण जौहर की फिल्म से बॉलीवुड में अपना पहला कदम रखेंगी.

Advertisement

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या सनी श्रीदेवी की बेटी जान्हवी कपूर को अप्रोच करेंगे. बता दें कि सनी ने 'चालबाज' में श्रीदेवी के साथ हिट जोड़ी बनाई थी.

Advertisement
Advertisement