कहते हैं एक कामयाबी कई रास्ते खोल देती है और इंसान को जोश से भर देती है. ऐसा ही कुछ सनी देओल के बारे में भी कहा जा सकता है. घायल वंस अगेन की बॉक्स ऑफिस पर सफलता से उत्साहित एक्शन स्टार सनी देओल अब अपनी बाकी फिल्मों पर फोकस कर रहे हैं. वे अपनी अगली फिल्म भैयाजी सुपरहिट की शूटिंग जल्द शुरू करने जा रहे हैं. फिल्म के अगले शेड्यूल की शूटिंग 1 मार्च से वाराणसी में शुरू होगी.
भैयाजी सुपरहिट में सनी देओल प्रीति जिंटा (उनके साथ हीरो में दिखे थे) और अमीषा पटेल (सुपरहिट फिल्म गदर में एक साथ आए थे) के साथ नजर आएंगे. फिल्म में अरशद वारसी और श्रेयस तलपदे भी हैं. फिल्म को नीरज पाठक डायरेक्ट कर रहे हैं.
सनी देओल ने हाल में एक इवेंट में अपने बेटे को जल्द ही लॉन्च करने की बात कही. सनी का कहना था कि बस मेरी फिल्म रिलीज हो गई है, अब मेरी जिम्मेदारी है बेटे को लॉन्च करने की. उसे जल्द लॉन्च करूंगा और फिल्म भी रोमांटिक ही होगी लेकिन अभी तक कोई एक्ट्रेस फाइनल नहीं हुई है, जल्द ही उसके बारे में भी बात करेंगे.'
सनी देओल की फिल्म 'घायल वन्स अगेन' ने रिलीज के दो दिनों में ही लगभग 14.85 करोड़ की कलेक्शन दर्ज की है. फिल्म को मिल रहे अच्छे रिस्पॉन्स से सनी देओल बहुत खुश है.