बॉलीवुड एक्टर सनी देओल पंजाब की गुरदासपुर सीट से बीजेपी के टिकट पर अपना पहला चुनाव लड़ा है. लोकसभा चुनाव क रुझान आने शुरू हो गए हैं. सनी देओल मतगणना में फिलहाल अपने विपक्षी उम्मीदवार से काफी बढ़त बनाए हुए हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर सनी देओल के मीम्स शेयर होने शुरू हो गए हैं. इन मीम्स में सनी देओल को जीत का जश्न मनाते दिखाया गया है.
एक मीम में सनी देओल जीत फिल्म के गाने यारा ओ यारा गाने पर सनी देओल रवीना टंडन के साथ थिरकते नजर आ रहे हैं जबकि दूसरे मीम में राहुल गांधी और सनी देओल की फिल्म के डायलॉग्स को जोड़ कर एक छोटा सा वीडियो तैयार किया गया है. जहां कई मीम्स में सनी देओल की जीत को सेलेब्रेट किया गया है वहीं कुछ मीम्स ऐसे भी हैं जिनमें सनी देओल के हैंडपंप लेकर चुनाव करने की तस्वीरों को शेयर किया गया है.
बता दें कि फिल्म गदर में एक सीन था जिसमें सनी देओल पाकिस्तान जाकर हैंडपंप उखाड़ कर उससे लड़ते हैं. सनी देओल के चुनाव प्रचार में हैंडपंप्स का जमकर इस्तेमाल किया गया था. यह पहली बार है जब सनी देओल कोई चुनाव लड़ रहे हैं. सनी देओल से पहले गुरदासपुर की सीट पर दिवंगत अभिनेता विनोद खन्ना सांसद थे. लेकिन उनके निधन के बाद उपचुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी से ये सीट छीन ली. वैसे इस सीट पर विनोद खन्ना की पत्नी ने चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी. लेकिन बीजेपी ने सनी देओल को टिकट दे दिया.
@RahulGandhi🤣🤣🤣🤣Sunny deol .Must watch.......#RahulGandhi #LokSabhaELections2019 #ElectionsWithNews18 #Kedarnath #LaxmmiBomb #SunnyDeol #ModiWontForgiveSadhvi #Modi #ModiInKedarnath #ModiHaiTohGodseHai #rahulgandhiinterview pic.twitter.com/JA7RGLxR2W
— Omi_Nike (@omkar_naik28) May 18, 2019
चुनाव नहीं #सर्कस चल रहा है देश में 😎#SunnyDeol #IndianElections2019 #Gurdaspur #Gadar pic.twitter.com/6LhVu1TKyq
— Abbas AkhtarMuntazir (@Abbasiii92) May 15, 2019
Live pictures of actor turned politician #SunnyDeol :P pic.twitter.com/o2DwTmFoev
— Rohit Khilnani (@rohitkhilnani) May 23, 2019
रुझानों को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि सनी देओल को गुरदासपुर की जनता ने संघर्ष स्वीकार कर लिया है. मीडिया से बातचीत में सनी देओल ने कहा, "मैं खुश हूं. बहुत खुश हूं." उन्होंने कहा, "मुझे बहुत खुशी है कि मोदी जी जीत रहे हैं. मुझे इस बात की खुशी है कि मेरी जीत हो रही है. अब बस मेरा एक ही उद्देश्य है कि मुझे जो जीत मिली है, उसके बदले में काम करूं."
Paaji leading with a 54% vote share. #SunnyDeol #Gurdaspur pic.twitter.com/YcFY07p1X7
— Iravati Damle (@IravatiD) May 23, 2019
बता दें कि सनी देओल ने पिछले कुछ महीनों से चुनाव प्रचार में पूरे परिवार के साथ खूब पसीना बहाया है. उन्होंने गुरदासपुर की जनता से जाकर मुलाकात की और काफी कम समय में वहां के मुद्दों को लेकर एक लिस्ट तैयार की. सनी देओल ने आज तक के साथ खास बातचीत में कहा कि चुनाव जीतने के बाद विपक्ष के साथ बहस करने के लिए भी तैयार हैं.