scorecardresearch
 

लोकसभा चुनाव में सनी देओल को मिली जीत पर बोले भाई अभय देओल

लोकसभा चुनाव में गुरदासपुर की सीट से उतरे सनी देओल ने जीत के साथ अपने राजनीत‍िक कर‍ियर की सफल शुरुआत कर दी है. सनी देओल की जीत से उनके फैंस और परिवार के सदस्य बेहद खुश हैं.

Advertisement
X
सनी देओल-अभय देओल
सनी देओल-अभय देओल

Advertisement

लोकसभा चुनाव में गुरदासपुर सीट से उतरे सनी देओल ने जीत के साथ अपने राजनीत‍िक कर‍ियर की सफल शुरुआत कर दी है. सनी देओल की जीत से उनके फैंस और परिवार के सदस्य बेहद खुश हैं. सनी देओल की जीत पर उनके कज‍िन अभय देओल ने खुशी जाह‍िर की है.

अभय देओल ने हाल ही में द‍िए एक इंटरव्यू में कहा, "सनी हमेशा अच्छा काम करना चाहते हैं. वो समाज के लिए हमेशा बेहतर करने की कोश‍िश करते हैं. यही वजह है कि उन्होंने राजनीत‍ि में आने का फैसला ल‍िया. उन्हें पैशन है कि लोगों के साथ जो भी हो वो सही रहे. राजनीत‍ि बेशक एक अलग गेम है, हम कोई पॉल‍िटीश‍ियन भी नहीं हैं."

अभय ने कहा, "मैं खुश हूं कि सनी ने राजनीत‍ि में आने का फैसला ल‍िया. मुझे भरोसा है कि वो इस क्षेत्र में बेहतर करेंगे. मुझे भरोसा है जब आप द‍िल में अच्छा सोचते हैं, आपकी नीयत सही होती है तो आपको रास्ता जरूर मिलता है."

Advertisement

View this post on Instagram

गुरुदासपुर (पंजाब) से #SunnyDeol पाजी को 80,000+ वोटों से बहोत बडी जीत✌🏻 यह आप सबके प्यार और आशिर्वाद की जीत है 🙏🏻 . . . . . . . . . . . #sunnywithgurdaspur #NarendraModi #loksabha #election2019 #namosunnydeol #SunnyPaaji #DharmendraDeol #BobbyDeol #blankthefilm #bollywood #KaranDeol #sunnydeolstyle #sanjaydutt #bharat #Gurdaspur #sunnypaji #BJP #bollywoodmovie #bollywood #Dharmendra #ViratKohli #akshaykumar #salmankhan #shahrukhkhan #Ranveersingh #Pollywood #Amritsar #AmitShah #Chowkidar #abkibaarmodisarkar

A post shared by Sunny Deol (@iamsunnydeol.official) on

बता दें सनी देओल के साथ मथुरा सीट से हेमामाल‍िनी ने भी दोबारा चुनाव जीता है. देओल परिवार में इन द‍िनों जश्न का माहौल है. चुनाव में मिली जीत पर सनी देओल ने कहा था, अब बस मेरा एक ही उद्देश्य है कि मुझे जो जीत मिली है, उसके बदले में काम करूं. अपने क्षेत्र को बेहतर बना सकूं. यही मेरी ज‍िम्मेदारी है. लोगों ने जो प्यार द‍िया उससे बहुत खुशी है. मैं यहां कोई इरादा लेकर नहीं आया था, बस अपना काम करूंगा.

Advertisement
Advertisement