लोकसभा चुनाव में गुरदासपुर सीट से उतरे सनी देओल ने जीत के साथ अपने राजनीतिक करियर की सफल शुरुआत कर दी है. सनी देओल की जीत से उनके फैंस और परिवार के सदस्य बेहद खुश हैं. सनी देओल की जीत पर उनके कजिन अभय देओल ने खुशी जाहिर की है.
अभय देओल ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा, "सनी हमेशा अच्छा काम करना चाहते हैं. वो समाज के लिए हमेशा बेहतर करने की कोशिश करते हैं. यही वजह है कि उन्होंने राजनीति में आने का फैसला लिया. उन्हें पैशन है कि लोगों के साथ जो भी हो वो सही रहे. राजनीति बेशक एक अलग गेम है, हम कोई पॉलिटीशियन भी नहीं हैं."
अभय ने कहा, "मैं खुश हूं कि सनी ने राजनीति में आने का फैसला लिया. मुझे भरोसा है कि वो इस क्षेत्र में बेहतर करेंगे. मुझे भरोसा है जब आप दिल में अच्छा सोचते हैं, आपकी नीयत सही होती है तो आपको रास्ता जरूर मिलता है."
View this post on Instagram
पैग़ाम ए मोहब्बत को आपके—- सलाम ए मोह्हबत मेरा —ख़ुद पड़ता हूँ ——जी जान से ——पैग़ाम आपके —-नहीं —कोई नहीं —क़ासिद मेरा —आप सब को जी जान से प्यार | NOT POSSIBLE TO REPLY YOU ALL. PLEASE, FEEL THE EMOTIONS OF YOUR DHARM . LOVE 💖 YOU , LOVE TO BE ALWAYS IN TOUCH WITH YOU ALL. pic.twitter.com/rhTHDWWyp3
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) January 15, 2019
बता दें सनी देओल के साथ मथुरा सीट से हेमामालिनी ने भी दोबारा चुनाव जीता है. देओल परिवार में इन दिनों जश्न का माहौल है. चुनाव में मिली जीत पर सनी देओल ने कहा था, अब बस मेरा एक ही उद्देश्य है कि मुझे जो जीत मिली है, उसके बदले में काम करूं. अपने क्षेत्र को बेहतर बना सकूं. यही मेरी जिम्मेदारी है. लोगों ने जो प्यार दिया उससे बहुत खुशी है. मैं यहां कोई इरादा लेकर नहीं आया था, बस अपना काम करूंगा.