scorecardresearch
 

सनी लियोन ने 'रागिनी MMS 2' की सफलता का जश्‍न पति डैनियल के साथ मनाया

फिल्‍म 'रागिनी MMS 2' की सफलता से सनी लियोन बहुत ही खुश हैं और इसी खुशी का जश्‍न उन्‍होंने अपने पति डैनियल के साथ मनाया.

Advertisement
X
सनी लियोन
सनी लियोन

फिल्‍म 'रागिनी MMS 2' की सफलता से सनी लियोन बहुत ही खुश हैं और इसी खुशी का जश्‍न उन्‍होंने अपने पति डैनियल के साथ मनाया.

Advertisement

बॉलीवुड की बेबी डॉल सनी पति डैनियल के साथ डेट पर गईं और वहां की तस्‍वीरें अपने फैन्‍स के लिए ट्विटर पर पोस्‍ट कीं. सनी की सेल्‍फी में साफ नजर आ रहा है कि वह कितनी खुश हैं. उन्‍होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'मैं डैनियल के प्‍यार में पूरी तरह से पागल हूं.'

 

उन्‍होंने इंस्‍टाग्राम में भी अपनी तस्‍वीरें पोस्‍ट की और लिखा, '"Date night with @danielweber99 danielweber99 :) yummy food!!"

Advertisement
Advertisement