फिल्म 'रागिनी MMS 2' की सफलता से सनी लियोन बहुत ही खुश हैं और इसी खुशी का जश्न उन्होंने अपने पति डैनियल के साथ मनाया.
बॉलीवुड की बेबी डॉल सनी पति डैनियल के साथ डेट पर गईं और वहां की तस्वीरें अपने फैन्स के लिए ट्विटर पर पोस्ट कीं. सनी की सेल्फी में साफ नजर आ रहा है कि वह कितनी खुश हैं. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'मैं डैनियल के प्यार में पूरी तरह से पागल हूं.'
I am completely and madly in love with @DanielWeber99 pic.twitter.com/3xmTqstvrf
— Sunny Leone (@SunnyLeone) April 1, 2014
उन्होंने इंस्टाग्राम में भी अपनी तस्वीरें पोस्ट की और लिखा, '"Date night with @danielweber99 danielweber99 :) yummy food!!"