एक तरफ जहां 'हेट स्टोरी 2' के गीत 'आज फिर तुमपे प्यार आया है' से दर्शकों की वाहवाही बटोर रही फिल्म की नायिका सुरवीन चावला फिल्म में अपनी मौजूदगी को विशेष बनाने में जुटी हैं, वहीं अपने आइटम नंबर ‘पिंक लिप्स’ के जरिए सनी लियोन दर्शकों पर अपना सिक्का जमाना चाहती हैं.
हाल ही में मुंबई के स्टुडियो में सनी ने इस आइटम नंबर की शूटिंग की और सूत्रों की मानें तो सनी लगातार इस आइटम नंबर को सुरवीन के गीत से अधिक गरमा गरम बनाने की कोशिश में लगी थीं. सिर्फ यही नहीं उन्होंने पहले ही अपनी टीम से यह कह रखा था कि वह इस बात की पूरी सावधानी बरतें कि उनका यह गीत सुरवीन के गीत ‘आज फिर तुमपे प्यार आया है’ से अधिक हॉट और सिज़लिंग हो.
इसके लिए सनी ने इस आइटम नंबर के जरिए सुरवीन से एक कदम आगे बढते हुए अपने दर्शकों को बोल्ड दृश्य भी परोसे. सुरवीन से सनी की इस टक्कर में बाजी कौन मारता है यह तो खैर आनेवाला वक्त ही बताएगा लेकिन उनकी इस टक्कर से दर्शकों को काफी फायदा होनेवाला है. सो वेट एंड वॉच...